मध्यप्रदेश के सीधी जिले के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. इसमें एक शख्स सिगरेट पीते हुए एक दूसरे व्यक्ति पर पेशाब कर रहा है. पेशाब करते दिख रहे शख्स का नाम प्रवेश शुक्ला बताया गया है. वो जिस व्यक्ति पर पेशाब कर रहा है उसे ‘आदिवासी’ मजदूर बताया जा रहा है. ये भी दावा किया जा रहा है कि आरोपी प्रवेश शुक्ला BJP से जुड़ा है. खबरों के मुताबिक वो सीधी से BJP के विधायक 'केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि' रहा है. वीडियो पर हंगामा मचने के बाद BJP और केदारनाथ शुक्ला ने आरोपी प्रवेश शुक्ला से किसी तरह का संबंध होने से इनकार किया है. हालांकि कांग्रेस की ओर से आरोपी की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. इनमें एक पोस्टर भी शामिल है जिसमें लिखा है- 'प्रवेश शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि'.
मध्यप्रदेश: सिगरेट इन्जॉय करते हुए मजदूर के मुंह पर करता रहा पेशाब, आरोपी का 'BJP कनेक्शन'
पीड़ित चुपचाप पेशाब से भीगा चेहरा पोंछता रहा, आरोपी उस पर पेशाब करता रहा.

घटना कुछ समय पहले की बताई जा रही है. कांग्रेस के मीडिया डिपार्टमेंट के वाइस चेयरमैन और प्रवक्ता अब्बास हफीज़ ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
"आदिवासियों के हितों की झूठी बात करने वाली भाजपा का नेता एक आदिवासी गरीब व्यक्ति के ऊपर इस तरह पेशाब कर रहा है.
अति निंदनीय कृत्य."
अब्बास हफीज़ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग करके पूछा,
"शिवराज सिंह जी यह है आपका आदिवासी प्रेम? इस जंगलराज को क्या कहें और भाजपा नेता की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है."
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपी का नाम प्रवेश शुक्ला है, जो BJP विधायक केदार नाथ शुक्ला का प्रतिनिधि है. अब्बास हफीज ने प्रवेश की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि इनमें आरोपी BJP के दिग्गज नेताओं के साथ मौजूद है.
घटना पूरी तरह सियासी मोड़ ले चुकी है. मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया,
"प्रदेश के सीधी जिले से एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है. आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है. आरोप है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ है. मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है. इस घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है."
आजतक से जुड़े हेमेंद्र शर्मा ने भी बताया कि पेशाब करने वाला व्यक्ति बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला ही है. वो भारतीय जनता युवा मोर्चा का नेता भी है. जिस व्यक्ति पर प्रवेश पेशाब कर रहा है, उसे सीधी जिले के एक गांव करोंदी का निवासी बताया गया है. जो मजूदरी कर गुजर-बसर करता है. रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो पर हंगामा मचने के बाद प्रवेश शुक्ला ने कॉल्स उठाना बंद कर दिया है.
उधर केदार शुक्ला का कहना है कि प्रवेश शुक्ला उनका प्रतिनिधि नहीं है. कह रहे हैं कि प्रवेश ने उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया है. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
वहीं मध्यप्रदेश के BJP मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा है कि प्रवेश शुक्ला नाम के व्यक्ति का BJP से कोई संबंध नहीं है. आशीष अग्रवाल ने ट्वीट किया,
"प्रवेश शुक्ला नाम के व्यक्ति का भारतीय जनता पार्टी से कोई संबंध नहीं है. हर कुत्सित कृत्य जो आदिवासी समाज के विरोध में किया जाएगा, भारतीय जनता पार्टी उसका सदैव विरोध करेगी. भाजपा मप्र इस व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है."
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा,
"मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है. मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर NSA भी लगाया जाए."
रिपोर्ट के मुताबिक प्रवेश शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने की बात भी की जा रही है.
वीडियो: ट्रेन में महिला पर पेशाब करने वाले की नौकरी गई, और क्या-क्या हुआ?