The Lallantop

"पार्टी से निकाला तो कोरोना में हुए घोटाले का खुलासा कर दूंगा" भाजपा विधायक की चेतावनी

बसनगौड़ा पाटिल ने आरोप लगाए कि येदियुरप्पा सरकार ने कोरोना महामारी के वक्त 45 रुपए के मास्क के दाम 485 रुपए रखे थे.

Advertisement
post-main-image
पीएम मोदी के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए पाटिल ने कहा कि देश पीएम मोदी की वजह से बचा है. (फोटो- ट्विटर)

कर्नाटक के विजयपुर से भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नाल ने अपनी ही पार्टी को चेतावनी दे दी है. 26 दिसंबर को पाटिल ने कहा कि अगर उन्हें पार्टी से निकाला गया तो वो कोविड-19 महामारी के दौरान बीएस येदियुरप्पा सरकार में हुए 40 हजार करोड़ रुपए के कथित घोटालों का खुलासा कर देंगे (BJP MLA Basanagowda Patil warns party). साथ ही कई लोगों के नाम भी उजागर करेंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक पाटिल ने कहा,

“मैं उन लोगों के नाम सामने लाऊंगा जिन्होंने पैसा लूटा और कई प्रॉपर्टियां बना लीं. बीएस येदियुरप्पा सरकार के दौरान 40 हजार करोड़ रुपए का गबन किया गया है. उन लोगों ने प्रत्येक कोरोना मरीज के लिए 8 से 10 लाख रुपए का बिल बनाया.”

Advertisement

पाटिल ने आगे बताया कि उस वक्त हमारी सरकार थी. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सत्ता में किसकी सरकार थी. चोर तो चोर हैं. पाटिल ने ये भी आरोप लगाए कि येदियुरप्पा सरकार ने कोरोना महामारी के वक्त 45 रुपए के मास्क के दाम 485 रुपए रखे थे. पाटिल ने कहा,

“बेंगलुरु में 10 हजार बेड्स की व्यवस्था की गई थी. इसके लिए किराए पर 10 हजार बेड मंगाए गए थे. मुझे जब कोरोना हुआ था तो मणिपाल अस्पताल ने पांच लाख 80 हजार रुपए मांगे थे. गरीब आदमी इतने पैसे कहां से लाएगा.”

पीएम मोदी के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए पाटिल ने कहा कि देश पीएम मोदी की वजह से बचा है. पाटिल ने कहा,

Advertisement

“वो मुझे नोटिस दें और मुझे पार्टी से निकालने की कोशिश करें. मैं सभी को बेनकाब कर दूंगा. अगर हर कोई चोर बन जाएगा तो राज्य और देश को कौन बचाएगा? देश पीएम मोदी की वजह से बचा है.”

बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल के इस बयान के बाद सीएम सिद्धारमैया की प्रतिक्रिया भी सामने आई. सिद्धारमैया ने कहा,

“बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल के साहसिक आरोपों ने हमारे पहले के सबूतों को और पुख्ता कर दिया है. बीजेपी सरकार 40 फीसदी कमीशन सरकार थी.”

सीएम सिद्धारमैया ने आगे कहा कि, अगर हम यतनाल के आरोपों पर विचार करें तो ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार हमारे अनुमान से 10 गुना अधिक है. बीजेपी के मंत्रियों का समूह जो हमारे आरोप पर चिल्लाते हुए सामने आया था, वो अब कहां हैं.

वीडियो: 'मंत्री-अफसर नेग मांगते हैं...', BJP MLA ने इस्तीफा दिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया पर लगाए बड़े आरोप!

Advertisement