हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर बीजेपी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा कि ये देश में वित्तीय अराजकता फैलाने और बाज़ार को अस्थिर करने की कोशिश है. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी के मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति 'पैथोलॉजिकल हेट्रेड' यानी ‘घृणा’ है. उन्होंने कहा,
हिंडनबर्ग रिपोर्ट: JPC की मांग के बाद राहुल गांधी पर BJP का हमला, रविशंकर ने कहा, "कांग्रेस के चिट गैंग..."
Congress ने Hindenburg की रिपोर्ट पर JPC की मांग की है. राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट के बाद भारत के शेयर बाजार की ईमानदारी पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि खुलासों के बाद सेबी चीफ बुच ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया.

"हमें उम्मीद थी कि तीसरी बार सत्ता से बेदखल होने के बाद, ये लोग (कांग्रेस) टूलकिट का इस्तेमाल नहीं करेंगे. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट शनिवार को आई, रविवार को हंगामा हुआ, इसलिए सोमवार को बाजार अस्थिर है. कांग्रेस पार्टी की राजनीति में टूलकिट गैंग और चिट गैंग है. अगर परीक्षा में चिट मिलती है तो कार्रवाई होती है. लेकिन कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को मिलने वाले चिट का क्या किया जाना चाहिए? वे पूरे शेयर बाजार को ध्वस्त करना चाहते हैं."
दरअसल, 10 अगस्त को हिंडनबर्ग रिसर्च ने विसलब्लोअर दस्तावेजों का हवाला देते हुए दावा किया कि सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति की एक ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी के सहयोगियों द्वारा बड़ी मात्रा में धन निवेश किया गया था.
बीजेपी ने कहा कि नए आरोपों की टाइमिंग पर संदेह जाताया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जुलाई में हिंडनबर्ग को सेबी की तरफ से कारण बताओ नोटिस मिला था. इस नोटिस का जवाब देने के बजाय, हिंडनबर्ग ने निराधार आरोप लगाए. सीनियर बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि अमेरिकी अरबपति-फिलेंथ्रॉपिस्ट जॉर्ज सोरोस हिंडनबर्ग में मुख्य निवेशक हैं, जो एक बड़ी साजिश का संकेत है.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कांग्रेस ने ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की मांग की थी. बीजेपी ने इसे नकारते हुए JPC की मांग को फिजूल बताया. राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट के बाद भारत के शेयर बाजार की ईमानदारी पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि खुलासों के बाद सेबी चीफ बुच ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया.
वीडियो: नई हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद विपक्ष ने SEBI-अडानी को बुरी तरह घेरा, कांग्रेस-AAP नेता क्या बोले?