The Lallantop

एक ही शख्स को अपना पति बताने लगीं दो महिलाएं, थाने में ही हो गई लड़ाई, वीडियो वायरल है

Bihar के Samastipur जिले में एक शख्स को लेकर दो महिलाओं के बीच Police Station में लड़ाई हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
post-main-image
दो महिलाओं ने एक ही शख्स को बताया अपना पति (फाइल फोटो)
author-image
जहांगीर आलम

सोशल मीडिया पर अक्सर आपको छोटी बड़ी बातों को लेकर लड़ाई-झगड़े के वीडियो दिख जाते हैं. कई बार वजहें ऐसी होती है, जिसे देखकर आप चौंक जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को लेकर दो महिलाओं के बीच लड़ाई (Fight for a man between two women) होती नजर आ रही है. 

इंडिया टुडे से जुड़े जहांगीर आलम की रिपोर्ट के मुताबिक मामला बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) जिले का है. जहां दो महिलाएं एक ही शख्स को अपना पति बताती नजर आ रही हैं. दोनों महिलाएं उस शख्स को लेकर अपना-अपना दावा भी ठोक रही हैं. इस संघर्ष में उस शख्स को दोनों महिलाएं अपनी-अपनी तरफ खींचती हुई नजर आ रही हैं. ये वाकया भी किसी ऐसे-वैसे जगह नहीं, बल्कि टाउन थाना परिसर में कई पुलिस वालों की मौजूदगी में हो रहा था.

हालांकि इस लड़ाई के दौरान पुलिस वालों को भी समझ नहीं आ रहा था कि वो आखिर करें तो क्या करें. रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला उस शख्स का कॉलर पकड़ कर कहती हैं,

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

“मैंने दूसरी जाति की होकर भी इससे शादी की है.”

ये भी पढ़ें: मोहल्ले की 40 औरतों के पति 'रूपचंद', जातीय गणना कर रहे अधिकारियों के उड़े होश

Advertisement

जबकि दूसरी महिला का दावा था कि वो इंसान उसी की जाति का है और दोनों के बीच शादी हुई है. इस पूरी नोंक-झोंक के दौरान वो शख्स चुपचाप खड़ा नजर आ रहा था. फिलहाल, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि दोनों महिलाएं और यह शख्स कहां के रहने वाले हैं और इस मामले में किसका दावा झूठ है और किसका दावा सच. लेकिन इस घटना की काफी चर्चा हो रही है.

40 महिलाओं का एक पति!

कुछ समय पहले भी बिहार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था. अरवल जिले(Arwal district) में 40 महिलाओं के पति एक ही इंसान थे. दरअसल, एक मोहल्ले में जातीय जनगणना के दौरान 40 महिलाओं से जब पूछा गया कि उनके पति का नाम क्या है? तो इन सभी का जवाब था रूपचंद. पूरा मामला अरवल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 के रेड लाइट एरिया का था. महिलाओं के आधार कार्ड पर भी पति का नाम रूपचंद लिखा हुआ पाया गया था. बाद में पता चला कि रूपचंद कोई आदमी नहीं है. इस इलाके के लोग पैसे को रूपचंद कहते हैं.

वीडियो: UP में रेप केस पीड़िता के पति से पूछे ऐसे घिनौने सवाल, ऑडियो वायरल!

Advertisement

Advertisement