The Lallantop

बिहार में डॉक्टर ने नर्स से 'रेप' की कोशिश की, उसने प्राइवेट पार्ट काट दिया

पुलिस ने डॉक्टर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल घायल डॉक्टर का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
post-main-image
समस्तीपुर सदर के डीएसपी संजय कुमार पांडे ने वहां के अस्पाल में हुई घटना के बारे में विस्तार से बताया. (तस्वीर:आजतक)

बिहार के समस्तीपुर में कथित तौर पर एक डॉक्टर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर एक नर्स के साथ रेप करने का प्रयास किया. वहीं नर्स ने कथित तौर पर अपने बचाव में डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट को काट दिया. पुलिस ने डॉक्टर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल घायल डॉक्टर का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
‘शराब के नशे में धुत’ थे आरोपी

आजतक के जहांगीर आलम की रिपोर्ट के अनुसार, घटना समस्तीपुर के आरबीएस हेल्थ केयर अस्पताल की है. जहां के संचालक डॉक्टर संजय कुमार ने अपने दो दोस्तों के साथ पहले शराब पी. इसके बाद कथित तौर पर वहां काम करने वाली एक नर्स के साथ जबरदस्ती करने लगे. नशे में धुत तीनों आरोपी यहीं नहीं रुके और नर्स के साथ दुष्कर्म करने लगे. इस दौरान नर्स ने अपनी आत्मरक्षा में सर्जिकल ब्लेड से डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट को काट लिया. इसके बाद नर्स बच कर वहां से भाग निकली.

आरोप ये भी है कि डॉक्टर के दोनों दोस्तों ने नर्स का पीछा भी किया था. इस बीच नर्स ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस की एक टीम ने छापेमारी कर डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. उसके निशानदेही पर अन्य दोनों आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके मुताबिक घटनास्थल से खून लगा हुआ कपड़ा भी बरामद हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर दिल्ली बीजेपी नेता का विवादित बयान, कहा- 'बाज आ जा नहीं तो इंदिरा गांधी वाला हाल होगा'

घटना को अंजान देने से पहले सीसीटीवी बंद

सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता ने देर रात 112 पर कॉल किया था. उन्होंने बताया,

“पीड़ित नर्स आरबीएस अस्पताल में पिछले 10 से 15 महीने से काम कर रही थी. पिछली रात उसने कॉल करके मामले की जानकारी दी. घटनास्थल से शराब भी बरामद हुई है जिसको लेकर अलग से FIR  दर्ज की जा रही है. इसके अलावा घटनास्थल से बेडशीट, तीन मोबाइल भी जब्त किए गए हैं.”

Advertisement

अधिकारी ने आगे बताया,

“घटना को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी कैमरा को बंद कर दिया गया था. आरोपी डॉक्टर संजय कुमार बेगूसराय का रहने वाला है. वहीं उसका अन्य साथी सुनील कुमार गुप्ता वैशाली और अवधेश कुमार समस्तीपुर का रहने वाला है.”

फिलहाल पुलिस हिरासत में डॉक्टर का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

वीडियो: 'आरक्षण खत्म करेगी कांग्रेस', भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान वायरल, फैक्ट चैक में क्या पता चला?

Advertisement