The Lallantop

प्रेमी-प्रेमिका साथ में जहर खाने गए, प्रेमी के जहर खाने के बाद प्रेमिका पलट गई!

प्रेमी ने कहा - कसम खा रहा कि अब प्यार नहीं करूंगा

Advertisement
post-main-image
फोटो: सुजीत झा/आजतक
बिहार (Bihar) के मुंगेर (Munger) के रहने वाले एक प्रेमी जोड़े ने एक अजीब काम किया है. यहां प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ जहर खाने का वादा किया. उसके बाद जो हुआ, वो चौंका देने वाला था. बताया जाता है कि प्रेमी ने तो प्रेमिका के सामने जहर खा लिया. लेकिन, प्रेमिका ने नहीं खाया और जब प्रेमी की हालत खराब हुई, तो वहां से भाग निकली. अब प्रेमी कह रहा है कि वो कभी प्यार नहीं करेगा. आजतक से जुड़े सुजीत झा के मुताबिक जहर खाने के बाद युवक सोनू कुमार की हालत गंभीर है और वह मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती है. सोनू कुमार ने आजतक को जानकारी देते हुए बताया,
'मेरा ननिहाल मुंगेर के गालिमपुर लोहची इलाके में है. जहां मेरा आना-जाना लगा रहता है. करीब एक साल पहले गालिमपुर की एक विवाहित महिला से मिला था. कई बार मिलने के बाद उस महिला से प्यार हो गया. जब मैंने प्यार का इजहार किया तो महिला ने भी मुझसे प्यार करने की बात स्वीकार कर ली. लेकिन जब इसकी जानकारी महिला के पति को मिली, तब वह अपनी ससुराल से भागकर अपने मायके लखीसराय चली गई.'
आखिर महिला ने जहर क्यों नहीं खाया? सुजीत झा के मुताबिक जब महिला के पति को यह बात पता चली तब सोनू लुधियाना में काम कर रहा था. महिला ने सोनू को फोन कर सारा किस्सा सुनाया और वापस आने को कहा. सोनू कुमार बीते रविवार, 27 मार्च को महिला से मिलने उसके मायके लखीसराय पहुंचा. लेकिन महिला के परिजनों ने सोनू से लड़की को मिलने नहीं दिया. बताते हैं कि उसके बाद दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खाई और जहर खाकर जीवन खत्म करने का फैसला किया. इसके बाद दोनों गांव के बाहर चले गए. सोनू के मुताबिक,
'सबसे पहले मैंने जहर खाया. उसने कहा मैं बाद में खाऊंगी, लेकिन जब मेरी हालत खराब हो गई तो उसने यह देखकर जहर खाने से इनकार कर दिया और मुझे अकेला छोड़कर वहां से भाग गई.'
सुजीत झा के मुताबिक, इसके बाद सोनू की हालत खराब हो गई. वो जैसे-तैसे आबादी वाली जगह पर पहुंचा. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. उसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी और अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल सोनू की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वो प्रेमिका के धोखे से काफी आहत है और आगे से किसी से प्रेम नहीं करने की कसम खा रहा है. सोनू ने कहा कि उसको बार-बार वो नजारा याद आ रहा है जब गांव के खेत के बाहर प्रेमिका ने एक साथ जहर खाने की बात से पलट गई और वहां से भाग गई. फिलहाल, दोनों परिवारों के बीच समझौते की बात चल रही है, किसी ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement