Shah Rukh Khan इन दिनों अपनी अगली फिल्म King पर काम कर रहे हैं. इसी फिल्म से जुड़ी कुछ खबरें सोशल मीडिया पर तैरने लगीं. इन रिपोर्ट्स ने दावा किया कि ‘किंग’ के बाद शाहरुख रिटायरमेंट लेने वाले हैं. ये पर्मानेन्ट किस्म का रिटायरमेंट नहीं होगा, बल्कि टेम्पररी रिटायरमेंट होगा. यानी वो कुछ समय के लिए फिल्मों से दूर हो जाएंगे. बताया गया कि वो अपनी सेहत की वजह से ऐसा कर रहे हैं. उनका प्लान है कि ‘किंग’ का शूट पूरा करने के बाद खुद की सेहत पर ठीक से ध्यान दिया जाए. ये खबर हर तरफ दौड़ने लगी. उसके बाद Siasat.com ने भी एक खबर छापी. उन्होंने शाहरुख की टीम से इस बात की पुष्टि की. पूछा कि क्या वो सच में ‘किंग’ के बाद रिटायर हो रहे हैं. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया:
'किंग' के बाद फिल्मों से रिटायर होंगे शाहरुख?
कहा जा रहा है कि 'किंग' के बाद शाहरुख टेम्पररी रिटायरमेंट ले सकते हैं.


ये खबर सही नहीं है. आने वाले सालों में शाहरुख बहुत फिल्में करने वाले हैं.
शाहरुख की टीम भले ही कहे कि वो टेम्परेरी रिटायरमेंट नहीं लेंगे. मगर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता कि वो ‘किंग’ के बाद ब्रेक ले सकते हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘डंकी’ साल 2023 में आई थी. उसके बाद ‘किंग’ सीधा 2026 में आएगी. ‘किंग’ के सेट पर वो चोटिल भी हो गए थे. एक सीन की शूटिंग के दौरान उनका हाथ टूट गया था. कुछ समय पहले उन्होंने अपनी आंख का ट्रीटमेंट भी करवाया था. ऐसे में ये मुमकिन नहीं कि हर साल उनकी कोई नई फिल्म आ सके. ‘किंग’ के बाद शाहरुख भले ही रिटायरमेंट नहीं लेंगे लेकिन वो अपनी स्ट्रैटेजी बदल सकते हैं. यानी अपनी हर फिल्म के बीच एक से दो साल का गैप रखें.
‘किंग’ के बाद शाहरुख ‘पठान 2’ पर काम शुरू करने वाले हैं. उसके अलावा खबर है कि फराह खान ने भी उन्हें एक फिल्म ऑफर की थी. कुछ जगह छपा कि ये ‘मैं हूं ना’ का सीक्वल होगी. हालांकि शाहरुख या फराह की टीम की तरफ से इस पर कोई पुष्टि नहीं आई है. इन फिल्मों से इतर शाहरुख, रजनीकांत की ‘जेलर 2’ में भी नज़र आएंगे. नवंबर 2025 में खबर चल रही थी कि ‘जेलर 2’ में उनका कैमियो होगा. मगर अब खुद मिथुन चक्रवर्ती ने कन्फर्म कर दिया है कि शाहरुख ‘जेलर 2’ का हिस्सा होंगे. मिथुन इस फिल्म में विलेन का रोल कर रहे हैं. उनके मुताबिक रजनीकांत और शाहरुख के किरदार उनसे भिड़ने वाले हैं. ‘जेलर 2’ साल 2026 में रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: IMDb की टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में किंग खान को जगह नहीं मिली?
















.webp)
.webp)
.webp)


