The Lallantop

Gmail ID में नाम कुछ ऐसा है जिसे बताने में शर्माते हैं? गूगल देने वाला है मौका–अब यूज़रनेम भी बदल जाएगा!

अब Gmail यूजर अपना अकाउंट एड्रैस बदल (Gmail User Name Change feature) पाएंगे.

Advertisement
post-main-image
Gmail में बदला जा सकेगा यूजर नेम

एक अदत Gmail अकाउंट की जरूरत तो सभी को होती है. Gmail अकाउंट बन भी मुफ़्त में जाता है. मगर बुरी बात यह कि User Name अपने मन का मिलता नहीं. माने कि सीधे-सीधे आपके नाम से या आपके बिजनेस के नाम से जीमेल अकाउंट बहुत मुश्किल है. जैसे surykant@gmail.com नहीं मिलेगा क्योंकि वो तो पहले से बुक हो चुका. इस चक्कर में कई बार फजीहत भी होती है. ऐसे-ऐसे आड़े-बांके नाम से जीमेल अकाउंट होता है कि कई बार हंसी का पात्र बनना पड़ता है. आगे से ऐसा नहीं होगा क्योंकि बाबा गूगल बढ़िया फीचर (Gmail User Name Change) लेकर आ गए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अब Gmail यूजर अपना अकाउंट एड्रैस बदल पाएंगे. माने जो आपके जीमेल अकाउंट में बचपन का नाम है या loveyou88 या बेबी-सोना जैसा कुछ लिखा है तो आप उसकी जगह कोई ढंग का यूजर नेम रख पाएंगे. पुराने का क्या होगा? हम बताते.

Gmail User Name Change

Gmail में ईमेल एड्रैस बदलने का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा, जिन्‍होंने कई साल पहले जीमेल बनाया था. अकाउंट बनाते वक्‍त ID (Username) पर ध्‍यान नहीं दिया और उसमें अपने बचपन का नाम या फिर अपने पालतू कुत्ते का नाम जोड़ दिया. अब मजबूरन उसी ईमेल को दुनिया-जहान में इस्‍तेमाल कर रहे हैं और ईमेल बताते समय शर्मिंदगी झेल रहे. गूगल बाबा इसके लिए नया फीचर लेकर आए हैं. अब आप अपने पर्सनल जीमेल अकाउंट का यूजर नेम बदल पाएंगे. बताते चलें कि जीमेल में यूजर नेम बदलने की व्यवस्था तो अभी है मगर उन यूजर्स, जिनका ईमेल जीमेल पर तो था, लेकिन किसी दूसरे सर्विस प्राेवाइडर से जुड़ा था जैस‍े किसी कंपनी के कर्मचारी का ईमेल.  

Advertisement
फायदे और (नुसकान) नुकसान 

# यूजर हर 12 महीने में अपना जीमेल यूजर नेम बदल पाएंगे.

# एक यूजर नेम को कुल 3 बार बदला जा सकेगा.

# आप अपने पुराने और नए यूजर नेम से लॉगिन कर पाएंगे.

Advertisement

# आपके मेल पुराने यूजर नेम से फॉरवर्ड होकर आपके नए यूजर नेम में अपने आप ही आ जाएंगे.

# आपके कॉन्टेक्ट, फाइल, ईमेल से लेकर जीमेल का पूरा डेटा वैसा ही रहेगा.

# आपका पुराना जीमेल यूजर नेम भी आपके पास ही रहेगा.

# कोई नुकसान नहीं. वो तो हमने बस स्टोरी का मीटर बिठाने के लिए लिख दिया.

नया फीचर मिलेगा कब से?

अभी फीचर गूगल के सपोर्ट पेज पर स्पॉट हुआ है. इसलिए कब से मिलेगा, वो अभी बताना संभव नहीं. फीचर धीरे-धीरे सभी जीमेल यूजर के लिए उपलब्ध होगा. और जब होगा तो आपको अकाउंट सेटिंग में दिख जाएगा. वैसे इतनी जल्दी भी नहीं मिलने वाला क्योंकि जीमेल के दुनिया भर में 200 करोड़ यूजर हैं. आप तक पहुंचने में टेम लगेगा.

 

वीडियो: असम में हिंसा भड़की, ट्राइबल और नॉन-ट्राइबल की लड़ाई की पूरी कहानी जानिए

Advertisement