The Lallantop

'वड़ा पाव गर्ल' की एक दिन की कमाई पता है, खबर पढ़कर आपके मैनेजर भी नौकरी छोड़ देंगे!

Bigg Boss 3 में Delhi वाली वायरल 'Vada Pav Girl' भी पहुंची. उनकी एक दिन कमाई जान दंग हो गए बाकी कंटेस्टेंट.

Advertisement
post-main-image
दिल्ली की वायरल 'वड़ा पाव गर्ल' (फोटो-इंस्टाग्राम)

Bigg Boss OTT (Bigg Boss OTT 3) का तीसरा सीज़न शुरू हो चुका है. बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया और यूट्यूब के कई जाने-माने चेहरों ने बतौर कंटेस्टेंट इस सीजन में एंट्री ली है.  इनमें से एक कंटेस्टेंट हैं दिल्ली की चर्चित 'वड़ा पाव गर्ल' जिनका असल नाम चंद्रिका दीक्षित है. इन्होंने शो में हैरतअंगेज खुलासा करते हुए बताया कि वो वड़ा पाव बेचकर दिन का 40 हजार रुपये कमाती हैं. उनका बयान आया और सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई. हो भी क्यों न इतनी तो एक एवरेज 'कॉर्पोरेट मजदूर' की महीने भर की कमाई होती है. इसीलिए बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स से लेकर ऑडियंस तक हर कोई उनकी कमाई का आंकड़ा जानकर हैरान है.

Advertisement

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर एक फैनपेज ने चन्द्रिका की बिग बॉस के घर के अंदर अन्य कंटेस्टेंट से बातचीत का वीडियो शेयर किया. ये वीडियो अब इंस्टाग्राम पर उपलब्ध नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बातचीत के दौरान चंद्रिका ने अपनी इनकम के बारे में बताया. 'वड़ा पाव गर्ल' ने खुलासा किया कि वह सड़क पर ठेला लगाकर वड़ा पाव बेच रोजाना 40,000 रुपये कमाती हैं.

ये भी पढ़ें - दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' अरेस्ट? वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने बताया मामला है क्या?

Advertisement

उनकी ये बात सुनते ही बिगबॉस एक अन्य कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी हैरानी के साथ पूछती हैं, 

‘एक दिन का 40000?’

चंद्रिका दीक्षित की कमाई सुनकर घरवाले दंग हो जाते हैं. उन्होंने  घरवालों से आगे बातचीत करते हुए अपने हेटर्स और ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, 

Advertisement

'अरे यार मैं तो मेहनत कर रही हूं ना यार, तुम भी करो, मत नेटफ्लिक्स चलाओ, मत रहो फोन पर, उठो, बाहर निकलो, घूमो. अपने दम पर करो.'

शो में जाने से पहले आईएएनएस ने जब चंद्रिका से पूछा कि जो लोग उन पर अटेंशन पाने के लिए ड्रामा करने का आरोप लगा रहे हैं, उनसे वह क्या कहेंगी, तो चंद्रिका ने कहा,

 'मैं बस अपना प्वाइंट ऑफ व्यू रख रही हूं, ऐसा कुछ नहीं है. अगर मुझे अटेंशन पाने के लिए ड्रामा करना होता, तो मैं दो साल पहले करती, जब मैंने ठेले पर अपना बिजनेस शुरू किया था. उस वक्त मुझे पैसों की सख्त जरूरत थी.’.

'बिग बॉस ओटीटी 3' में शामिल होने के बारे में बात करते हुए चंद्रिका ने कहा, 

‘मुझे जो मौका मिला है, वह बहुत बड़ा है, मैं इसे अच्छे से करूंगी और इसके पीछे की वजह है मेरा परिवार, यह मेरे बेटे के अच्छे भविष्य के लिए है. मुझे लगता है कि इससे मुझे मदद मिलेगी.’

'बिग बॉस ओटीटी 3' में चंद्रिका दीक्षित के अलावा इन्फ्लूएंसर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ घर में आए हैं. एक्ट्रेस सना मकबूल, सना सुल्ताना, एक्टर साई केतन राव, मैक्सटर्न, लव कटारिया, नीरज गोयत, पोलोमी दास, शिवानी कुमारी, पत्रकार दीपक चौरसिया, मुनीषा खातवानी और विशाल पांडे भी शो के कंटेस्टेंट हैं.
 

वीडियो: NEET-NET पेपर लीक विवाद के बीच बदले गए NTA डायरेक्टर, कौन हैं प्रदीप सिंह खरोला?

Advertisement