सलमान पर पहले भी पक्षपात के आरोप लग चुके हैं. फोटो - ट्विटर
जर्नलिस्ट और प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी ने सलमान खान की आलोचना की है. ये हुआ ‘बिग बॉस’ के शनिवार वाले एपिसोड ‘वीकेंड का वार’ के टेलीकास्ट के बाद. सलमान ने शो की कंटेस्टेंट्स रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली को फटकार लगाई थी. इसी पर प्रीतिश ने उन्हें मिसोजिनिस्ट कह डाला. मिसोजिनिस्ट यानी स्त्री द्वेषी. ऐसा शख्स जो महिला विरोधी हो. प्रीतिश ने ट्वीट कर लिखा,
बिग बॉस देख रहा हूं. मुझे लगता है कि सलमान खान अक्सर निक्की तंबोली और रुबीना दिलैक के साथ सख्ती से पेश आते हैं, जो कि मेरे फेवरेट कंटेस्टेंट्स हैं. इससे दर्शकों पर भी फ़र्क पड़ता है, जिनमें से काफी सलमान के अंधभक्त भी हैं. कम ऑन सलमान, एक ‘मिसोजिनिस्ट’ मत बनो.
प्रीतिश के ट्वीट को लोगों का भी सपोर्ट मिला. एक यूज़र ने लिखा,
सर, आपने जो कहा वो बिल्कुल सही है. बिग बॉस के हर सीज़न में जब भी कोई स्ट्रॉन्ग वुमन आती है, तो उसके अच्छे काम पर बोरिंग का लेबल चिपका दिया जाता है. ये कितना पेट्रीयार्कल है. फिर चाहे वो हिना थी, करिश्मा, डियांड्रा या फिर रश्मि. और अब यही रुबीना और निक्की के साथ हो रहा है.
दरअसल, एक एपिसोड में राखी सावंत ने अभिनव के शॉर्ट्स का नाड़ा खींच लिया था. जिसपर रुबीना भड़क गई थीं. सलमान ने इसपर रुबीना को ही सुनाया. कहा कि जो राखी ने किया वो गलत नहीं था और राखी की इन हरकतों से सबसे ज़्यादा फ़ायदा अभिनव को ही हुआ है. सलमान की ये बात अभिनव को भी चुभी. कहा कि अगर उन्हें राखी की हरकतों से फ़ायदा हो रहा है, तो उन्हें ये फ़ायदा नहीं चाहिए. और अगर यही मनोरंजन है, तो वो अपने घर जाना चाहते हैं. सलमान ने निक्की को भी खूब सुनाया. आरोप लगाया कि वो घर के सभी कंटेस्टेंट्स के साथ बदतमीज़ी से पेश आ रही थीं. सलमान ने कहा,
देखो, बदतमीज़ी के अलावा हमें यहां पर तो कोई क्वालिटी नज़र आ नहीं रही है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राखी लगातार अभिनव और रुबीना को परेशान कर रही हैं. कभी अपनी बॉडी पर अभिनव का नाम लिखकर घर में घूमती हैं, तो कभी उनके शॉर्ट्स का नाड़ा खींचती हैं. इन्हीं चीज़ों को लेकर तीनों में टेंशन चल रहा है.