रियलिटी शो 'बिग बॉस के सीजन 13 की धमाकेदार शुरुआत हो गई है. शो में सलमान अपने मस्तीभरे और कैजुअल अंदाज में नजर आ रहे हैं. सलमान खाते-पीते हुए शो होस्ट कर रहे हैं, जो लोगों को काफी एंटरटेनिंग लग रहा है. ये स्टोरी होने तक शो में 12 सेलेब्रिटी एंट्री ले चुके हैं. इनमें से एक हैं एक्ट्रेस माहिरा शर्मा.
कौन हैं 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा जो इस सीजन की डॉली बिंद्रा हो सकती हैं
शो की एंग्री बर्ड बन सकती हैं

कौन हैं माहिरा शर्मा?
माहिरा शर्मा टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने सब टीवी के शो 'Y.A.R.O का टशन' से करियर शुरू किया था. इसके अलावा उन्होंने पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा, पार्टनर्स ट्रबल हो गई डबल, नागिन 3 जैसे सीरियल्स में भी काम किया है. नागिन 3 में उनका किरदार चुड़ैल जामिनी का था. उनका कैरेक्टर लोगों को काफी पसंद आया था. हाल ही में सिंगर जस मानक के साथ माहिरा का पंजाबी गाना लहंगा यूट्यूब पर खूब वायरल हुआ था.
माहिरा का जन्म 25 नवंबर को जम्मू में हुआ था. वह सिंगल हैं. माहिरा एक्टिंग के अलावा अच्छी डांसर हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर 4 उनके लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सलमान ने शो में उनका इंट्रोडक्शन कराते हुए बताया था कि उन्हें काफी गुस्सा आता है. और सेट पर एक बार वह टेबल तोड़ चुकी हैं. शो में माहिरा क्या करती हैं औऱ उनका मिजाज लोगों को कैसा पसंद आता है. जल्द पता चल जाएगा.
Video: Salman Khan ने बताई Bigg Boss 13 के नए घर की ये सीक्रेट बात