The Lallantop

भोपाल इन्वेस्टर्स समिट में खाने के लिए मची लूट, कांग्रेस ने डाला वीडियो, अब BJP का जवाब आया

Bhopal Global Investors Summit में आम लोगों के लिए जिस पवेलियन में खाने का इंतजाम किया गया था, वहां लंच लगते ही लोग खाने के लिए प्लेटें लूटने लगे. कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर कर ये दावा किया है.

post-main-image
कांग्रेस ने भोपाल में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन में व्यवस्था की कमी का आरोप लगाया. (तस्वीर:सोशल मीडिया)

‘झीलों की नगरी’ भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन किया गया. कई बड़े उद्योगपतियों ने इसमें हिस्सा लिया. सत्ता पक्ष यानी BJP की मानें तो इस दौरान 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्तावों पर सहमति बनी. लेकिन विपक्ष यानी कांग्रेस का कहना है कि आयोजन में व्यवस्था ठीक नहीं थी. अपनी बात को पुख्ता तौर पर रखने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें कई लोग खाने की प्लेटें लूटते नज़र आ रहे हैं.

इन्वेस्टर्स समिट में खाने की प्लेटों पर टूट पड़े लोग!

MP कांग्रेस ने अपने ‘एक्स’ हैंडल से 26 फरवरी को एक वीडियो शेयर किया है. इसमें लंच टेबल के आसपास लोग प्लेट लेने के लिए टूट पड़े हैं. एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते नज़र आ रहे हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने वीडियो के साथ एक लाइन का कैप्शन लिखा है, "भूख की लूट, प्लेट झपटने की छूट.”

भोपाल से आजतक के रिपोर्टर रवीश पाल सिंह के मुताबिक, समिट में आम लोगों के लिए जिस पवेलियन में खाने का इंतजाम किया गया थ, वहां लंच लगते ही लोग खाने के लिए प्लेट लूटने लगे. इस दौरान खींचतान में कई प्लेटें टूट भी गईं.

यह भी पढ़ें:बिहार में नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, बीजेपी के 7 विधायकों ने ली शपथ

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

समिट में प्लेटों के खींचतान के बाद सोशल मीडिया पर बयानबाजी का सिलसिला चल पड़ा. कांग्रेस और बीजेपी ने आयोजन में अव्यवस्था के दावों को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा,

“सरकार 30 लाख करोड़ रुपए के निवेश का दावा कर रही है. और एक चित्र में देखा कि लोग प्लेट लूट रहे हैं. कितना विरोधाभास है?”

उन्होंने कहा,

“क्या इस समिट में इतने गरीब लोग आए थे जो प्लेट लूट रहे हैं? समिट में इतने बड़े-बड़े उद्योगपति आए थे जो निवेश की बात कर रहे हैं, दूसरी तरफ लोग प्लेट लूट रहे हैं. इससे तो प्रदेश सरकार की छवि पर बहुत बुरा असर पड़ता है. व्यवस्था में कहां कमी रह गई कि लोगों को प्लेट लूटनी पड़ीं, यह देखने का विषय है.”

वहीं, कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा का बयान भी आया है. उन्होंने कहा,

“भोपाल में समिट के आयोजन में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा दुनिया भर से कई बड़े-बड़े उद्योगपति आए. कहीं कोई परेशानी नहीं हुई. समिट का आयोजन सकुशल तरीके से हुआ. सबने आयोजन की सराहना की. लेकिन अब कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा कि समिट सफल हो गई? इसलिए वे झूठे और एडिटेड वीडियो जारी कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले प्रयास किया कि प्रदेश में ग्लोबल इनवेस्टर समिट का आयोजन न हो और जब हो गया तो अव्यवस्था के झूठे वीडियो वायरल कर रही है.

वीडियो: सड़क पर दलित व्यक्ति और बूढ़ी मां की पिटाई कर दी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में