स्वास्तिका ने बताया कि वो 10 जुलाई की सुबह घर से उबर कैब बुक करके अपने शो की शूटिंग करने स्टूडियो जा रही थीं. ड्राइवर ने उन्हें उनके घर से पिक किया और रास्ते में राइड कैंसिल कर दी. जब स्वास्तिका ने उतरने के लिए कहा, तो वो गाड़ी को दूसरे रास्ते पर ले जाने लगा. इतने में स्वास्तिका ने अपने पापा को अपनी लोकेशन भेज दी और मम्मी को फोन कर दिया. ड्राइवर ने कलकत्ता में ईएम बाईपास पर गाड़ी रोकी और स्वास्तिका को खींचकर बाहर निकालने लगा. तब तक उसके कुछ दोस्त वहां आ चुके थे. और स्वास्तिका के पापा भी. उन्होंने बाप-बेटी दोनों के साथ गाली-गलौच से लेकर मारपीट की. स्वास्तिका के मुताबिक कैब ड्राइवर इस बात से गुस्सा हो गया था कि उन्होंने इतनी लंबी दूरी की कैब क्यों बुक की. स्वास्तिका का वो फेसबुक पोस्ट आप यहां देख सकते हैं:
बकौल स्वास्तिका जब उन्होंने उबर कस्टमर केयर में फोन लगाया, तो उनसे पूछा गया कि क्या उनका 'सेक्शुअल हैरसमेंट' हुआ है. उन्हें मेंटल हैरसमेंट जैसी किसी चीज़ के बारे में कोई चिंता ही नहीं है. हालांकि उबर ने स्वास्तिका के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए सेफ्टी को चिंता का विषय बताया. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ड्राइवर अब उनकी कंपनी का फोन एप इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. और एप का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा, तो सवारी कैसे पाएगा?

अपने सीरियल की शूटिंग के दौरान स्वास्तिका.
स्वास्तिका ने 2015 में फिल्म 'परबोना आमी चारते टोके' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद से वो 'अभिमान' समेत चार बांग्ला भाषा की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. स्वास्तिका फिल्मों के साथ टीवी में भी काम करती हैं. वो 'भोजो गोविंदो' और 'बिजोइनी' जैसे मशहूर टीवी शोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं. जब ये घटना हुई, तब वो अपने शो की शूटिंग के लिए ही जा रही थीं. हालांकि इस मामले में अब लेटेस्ट खबर ये है कि पुलिस हरकत में आ चुकी है. और उस कैब ड्राइवर की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. बाकी आगे जैसा होगा हम आपको बता देंगे.
वीडियो देखें: कंगना रनौत ने पत्रकार जस्टिन राव के साथ उलझकर गलती कर दी?