The Lallantop

बांग्लादेश सीमा पर तैनात था BSF जवान, तस्करों ने सीमा पार खींचा, लोहे की रॉड से पीटा, बुरी तरह जख्मी

BSF ने बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड को अपनी आपत्ति ज़ाहिर की है और कुसूरवारों के साथ कार्रवाई करने की बात कही है. छीने गए हथियार और रेडियो सेट BSF को वापस सौंप दिए गए हैं. क्या-क्या हुआ? क्यों हुआ जवान पर इतना बड़ा हमला?

post-main-image
BSF मुख्य रूप से पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमाओं पर तैनात है. (सांकेतिक तस्वीर)

बांग्लादेश के कुछ कथित तस्करों ने बॉर्डर सेक्योरिटी फ़ोर्स (BSF) के एक जवान पर ड्यूटी के दौरान हमला किया. जवान का हथियार छीन लिया और उसे अपनी तरफ़ खींचकर ले जाने लगे. इसे लेकर BSF ने बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के सामने अपनी आपत्ति ज़ाहिर की है और घटना के कुसूरवार लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही है. 

हुआ क्या था?

न्यूज़ एजेंसी ANI ने पूरी घटना का ब्योरा साझा किया है. रविवार, 2 जून को BSF कॉन्स्टेबल भोले, भारत-बांग्लादेश सीमा पर बनी चौकी पर ड्यूटी कर रहे थे. उन्हें बाड़ गेट पर तैनात किया गया था. दोपहर के लगभग डेढ़ बजे कुछ बांग्लादेशी बदमाश अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर आए. और, चीनी तस्करी के इरादे से बाड़ गेट के पास इकट्ठा हो गया. मगर वो केवल यहां तक नहीं रुके. उन्होंने कथित तौर पर ड्यूटी पर तैनात BSF कॉन्स्टेबल को अपमानित करना शुरू कर दिया. भड़काऊ भाषा और अश्लील इशारों से उसे उकसाने लगे.

ये भी पढ़ें - BSF के जवान पर रेप का आरोप, सीमा पार कर बांग्लादेश जा रही थी महिला

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक़,

बांग्लादेशी बदमाशों ने कॉन्स्टेबल भोले को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया. फिर उन्हें बांग्लादेश की ओर खींचने का भी प्रयास किया. उन्होंने उनका हथियार भी छीन लिया और उनका रेडियो सेट भी. कॉन्स्टेबल भोले किसी तरह भागे. हालांकि, उन पर बांस की छड़ियों और लोहे की छड़ों से हमला किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं.

इसके बाद ऐक्शन क्या लिया गया है?

बांग्लादेश के साथ एक कमांडेंट-लेवल मीटिंग की गई है और BSF ने अपना विरोध दर्ज किया है. छीने गए हथियार और रेडियो सेट BSF को वापस सौंप दिए गए हैं.

वैसे तो BSF मुख्य रूप से पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमाओं पर तैनात है. लेकिन 2009 के बाद से इसे वामपंथी उग्रवाद (LWE) प्रभावित क्षेत्रों में भी तैनात किया गया है.

BSF की तरफ़ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए BSF और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) प्रतिबद्ध हैं. साथ मिलकर काम करना जारी रहेगा.

वीडियो: पड़ताल: पाकिस्तानी प्लेयर्स से गले मिले विराट कोहली, BSF ने उन्हें हटा दिया’ सच यहां जान लें