The Lallantop

झील में मिला बांग्लादेश की नामी पत्रकार का शव, शेख हसीना के बेटे ने कहा - 'अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला'

उनके कुछ हालिया पोस्ट्स से ऐसा संकेत मिल रहा है कि ये सुसाइड का केस हो सकता है. पुलिस जांच कर रही हैं. वहीं बांग्लादेश की भागी हुई पूर्व-प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद ने इसे ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ पर क्रूर हमला बताया है.

post-main-image
सारा रहनुमा. उम्र, 32 साल. गाजी टीवी में न्यूजरूम संपादकथीं. (फोटो - फेसबुक)

सारा रहनुमा. बांग्लादेश (Bangladesh) में चलने वाले बंगाली भाषा के टीवी चैनल गाजी टीवी की न्यूजरूम संपादक थीं. ढाका की एक झील में उनका शव मिला है. वो 32 साल की थीं. स्थानीय मीडिया का इनपुट है कि उनका शव ढाका में हातिरझील झील में तैरता हुआ बरामद किया गया. ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी इंस्पेक्टर बच्चू मिया ने उनके शव की बरामदगी की पुष्टि की. 

स्थानीय रपटों के मुताबिक, राहगीरों को ही सारा का शव दिखा. सो वो उसे झील से निकाल कर ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) ले गए. डॉक्टर्स ने उन्हें लगभग 2 बजे मृत घोषित कर दिया. अपनी मृत्यु से पहले मंगलवार, 27 तारीख की रात सारा ने फेसबुक पर पोस्ट किया था. उन्होंने किसी फहीम फैसल को टैग करते हुए लिखा था, 

“तुम्हारे जैसा दोस्त होना अच्छा था. भगवान तुम्हें हमेशा आशीर्वाद दें. आशा है, तुम जल्द ही अपने सभी सपने पूरे करोगे. मुझे पता है कि हमने साथ मिलकर बहुत सारी योजनाएं बनाई थीं. माफ करना, मैं उन योजनाओं में साथ नहीं दे सकती.”

इससे पहले की एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था: "मृत्यु जैसी जिंदगी जीने से मर जाना बेहतर है."

sarah rahanuma
फ़ोटो - फ़ेसबुक

इन पोस्ट्स से ऐसा संकेत मिल रहा है कि ये खुदकुशी का केस हो सकता है. हालांकि, पुलिस अभी इस केस की जांच कर ही रही है.

ये भी पढ़ें - बांग्लादेश ने भारत में काम कर रहे अपने 2 डिप्लोमैट्स हटाए, अब शेख हसीना का प्रत्यर्पण तय है?

इस बीच बांग्लादेश की भागी हुई पूर्व-प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद ने इसे ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ पर क्रूर हमला बताया है. उन्होंने X पर लिखा कि जिस चैनल में वो काम करती थीं, वो एक सेकुलर मीडिया हाउस था. उन्होंने X पर पोस्ट किया,

“गाजी टीवी की संपादक सारा मृत पाई गई हैं… ये बांग्लादेश में अभिव्यक्ति की आजादी पर एक और क्रूर हमला है. गाजी टीवी एक धर्मनिरपेक्ष न्यूज़ चैनल है, जिसके मालिक गोलम दस्तगीर गाजी हैं. उन्हें हाल ही में गिरफ्तार किया गया था.”

इस बीच गाजी टीवी की तरफ से रहनुमा की मौत की परिस्थितियों को ‘रहस्यमयी’ बताया गया है.

रहनुमा के पति सईद शुवरो ने सोमॉय न्यूज को बताया है कि सारा पिछली रात काम के बाद घर नहीं लौटी थी. बाद में उन्हें बताया गया कि सारा ने कथित तौर पर झील में छलांग लगा दी थी. शुवरो ने बताया कि उनके संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे. सारा तलाक के बारे में सोच रही थीं, लेकिन मौजूदा राजनीतिक हालात में उन्होंने इसे टाल दिया था.

वीडियो: बांग्लादेश में सुरक्षित हैं अल्पसंख्यक, राजनीति से प्रेरित हैं आरोप, अंतरिम सरकार के मंत्री का दावा