The Lallantop

ये कौन सी करारी फिल्म है, जिसमें प्रभु देवा डांसर नहीं साइको किलर बने हैं

डांस नहीं मर्डर करेंगे इंडियन माइकल जैक्सन.

Advertisement
post-main-image
'बघीरा' फिल्म में साइको-किलर बने प्रभु देवा के कई अवतार देखने को मिलेंगे.
बॉलीवुड में डांस का मास्टर कहे जाने वाले प्रभु देवा एक थ्रिलर मूवी के साथ बड़े पर्दे पर लौटने जा रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'बघीरा' का टीज़र आज सुबह रिलीज़ हो गया है. इसमें प्रभु देवा साइको-किलर की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में प्रभु के साथ 'राजमा-चावल' फेम एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर भी हैं. जिसका डायरेक्शन अदविक रविचंद्रन ने किया है. टीज़र को 'राझंणा' वाले धानुष ने लॉन्च किया. जो इससे पहले 'राउडी बेबी' में प्रभु के साथ काम कर चुके हैं.
धनुष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीज़र को शेयर करते हुए लिखा,
''प्रभु देवा सर और अमायरा दस्तूर की फिल्म 'बघीरा' का टीज़र शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है.''
प्रभु देवा के गज़ब लुक एक मिनट 44 सेकेंड के इस टीज़र में प्रभु देवा का अलग-अलग रुप देखने को मिला है. कभी वो गंजे हो गए हैं, तो कभी तीन आंखों वाला चश्मा पहन लिया है. कभी वो वकील के कॉस्टयूम में दिखते हैं, तो कभी डॉक्टर के. इस नेगेटिव रोल में प्रभु कमाल की एक्टिंग कर रहे हैं. कई जगह तो उनके इस साइको-लुक को पहचानना भी मुश्किल है.
'बघीरा' के टीज़र में वकील की कॉस्ट्यूम में भी दिखे प्रभु देवा.
'बघीरा' के टीज़र में वकील के कॉस्ट्यूम में भी दिखे प्रभु देवा.
रोमांस करके लेते हैं जान 'बघीरा' फिल्म की कहानी साइको-किलिंग पर बेस्ड है. जिसमें प्रभु देवा 'बघीरा' के रोल में नज़र आएंगे. जो अलग-अलग लड़कियों के साथ रोमांस करके उन्हें जान से मार देता है. प्रभु देवा के साथ मूवी में राम्या, जननी अय्यर, संचिता शेट्टी, गायत्री शंकर, साक्षी अग्रवाल और सोनिया अग्रवाल दिखाई देंगी.
'बघीरा' मूवी में प्रभु देवा, अमायरा दस्तूर के साथ भी रोमांस करते दिखाई देंगे.
'बघीरा' मूवी में प्रभु देवा, अमायरा दस्तूर के साथ भी रोमांस करते दिखाई देंगे.

वैसे ये फिल्म कब आएगी, इसे थिएटर में रिलीज़ किया जाएगा या ओटीटी पर, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. प्रभु देवा की 50वीं फिल्म 'पॉन मैनिकावेल' रिलीज़ के लिए लंबे समय से लटकी पड़ी है. जिसे डायरेक्ट किया है ए. सी. मुगिल ने. मेकर्स इसे अब थिएटर्स में ही रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं.
अगर अभी तक आपने 'बघीरा' का टीज़र नहीं देखा तो यहां देख सकते हैं-

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement