धनुष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीज़र को शेयर करते हुए लिखा,
''प्रभु देवा सर और अमायरा दस्तूर की फिल्म 'बघीरा' का टीज़र शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है.''प्रभु देवा के गज़ब लुक एक मिनट 44 सेकेंड के इस टीज़र में प्रभु देवा का अलग-अलग रुप देखने को मिला है. कभी वो गंजे हो गए हैं, तो कभी तीन आंखों वाला चश्मा पहन लिया है. कभी वो वकील के कॉस्टयूम में दिखते हैं, तो कभी डॉक्टर के. इस नेगेटिव रोल में प्रभु कमाल की एक्टिंग कर रहे हैं. कई जगह तो उनके इस साइको-लुक को पहचानना भी मुश्किल है.

'बघीरा' के टीज़र में वकील के कॉस्ट्यूम में भी दिखे प्रभु देवा.
रोमांस करके लेते हैं जान 'बघीरा' फिल्म की कहानी साइको-किलिंग पर बेस्ड है. जिसमें प्रभु देवा 'बघीरा' के रोल में नज़र आएंगे. जो अलग-अलग लड़कियों के साथ रोमांस करके उन्हें जान से मार देता है. प्रभु देवा के साथ मूवी में राम्या, जननी अय्यर, संचिता शेट्टी, गायत्री शंकर, साक्षी अग्रवाल और सोनिया अग्रवाल दिखाई देंगी.

'बघीरा' मूवी में प्रभु देवा, अमायरा दस्तूर के साथ भी रोमांस करते दिखाई देंगे.
वैसे ये फिल्म कब आएगी, इसे थिएटर में रिलीज़ किया जाएगा या ओटीटी पर, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. प्रभु देवा की 50वीं फिल्म 'पॉन मैनिकावेल' रिलीज़ के लिए लंबे समय से लटकी पड़ी है. जिसे डायरेक्ट किया है ए. सी. मुगिल ने. मेकर्स इसे अब थिएटर्स में ही रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं.
अगर अभी तक आपने 'बघीरा' का टीज़र नहीं देखा तो यहां देख सकते हैं-