The Lallantop

बाबा अमित शर्मा कौन हैं, 'बगलामुखी मैया की जय' बोलकर एड्स तक का इलाज कर रहे

यूट्यूब पर ‘मां बगलामुखी गुप्त दरबार’ नाम के चैनल पर बाबा से जुड़ी हुई वीडियोज़ आप देख सकते हैं. इस चैनल पर दावा किया गया है कि लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी लोगों की बीमारीयों का इलाज नहीं हो पाता है लेकिन बाबा बिल्कुल मुफ्त और कुछ ही मिनटों में इलाज कर देते हैं.

Advertisement
post-main-image
जिन बाबा के ये वीडियोज़ हैं, उनका नाम श्री अमित शर्मा (गुरु जी) हैं. वो बगलामुखी माता के भक्त हैं. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बाबा के वीडियोज़ काफी वायरल हैं. इनमें वो कभी मोतियाबिंद का इलाज कर रहे हैं तो कभी सिरदर्द का. लेकिन वो इलाज में कोई दवाई नहीं दे रहे हैं. अपने हाथ में पानी लेते हैं, और सामने वाले आदमी की तरफ़ फेंक देते हैं और कहते हैं कि बोलो बगलामुखी मैया की जय बोलिए.

Advertisement

जिन बाबा के ये वीडियोज़ हैं, उनका नाम अमित शर्मा (गुरु जी) हैं. वो बगलामुखी माता के भक्त हैं. भरतपुर में रहते हैं. सोशल मीडिया पर इन नाम से उनके अकाउंट्स हैं- 
यूट्यूब-
फेसबुक- @Maa Baglamukhi Gupt Darbar 
ट्विटर- @GuptDarbar
इंस्टाग्राम- @maabaglamukhiguptdarbar

सोशल मीडिया पर हर जगह बाबा अमित शर्मा से बात करने के लिए एक नंबर भी दिया हुआ है. हमने उस नंबर पर फ़ोन किया लेकिन वो बंद था. तो हमने भरतपुर के एक स्थानीय न्यूज़ चैनल के एक पत्रकार से बात की. उन्होंने भी हमें बताया कि अमित शर्मा (गुरु जी) मां बगलामुखी के भक्त हैं. उनकी तपस्या करते हैं. मां बगलामुखी शक्तिपीठ का मंदिर भरतपुर के पिंगोरा में है. लेकिन बाबा अपना दरबार अलग-अलग जगह लगाते हैं.

Advertisement

कुछ समय पहले उनका दरबार राजस्थान के अलवर ज़िले के खैरली गांव में लगा था. नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर स्थानीय पत्रकार ने आगे बताया कि बाबा 3-4 महीनों में एक बार दरबार लगाते हैं. सिर्फ़ पांच दिनों के लिए. उसी समय लोग उनसे मिलने आते हैं और अपना दुख बताते हैं.

बाबा के 'चमत्कार'

यूट्यूब पर ‘मां बगलामुखी गुप्त दरबार’ नाम के चैनल पर बाबा से जुड़ी हुई वीडियोज़ आप देख सकते हैं. इस चैनल पर दावा किया गया है कि लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी लोगों की बीमारीयों का इलाज नहीं हो पाता है लेकिन बाबा बिल्कुल मुफ्त और कुछ ही मिनटों में इलाज कर देते हैं. जिन बीमारियों के इलाज की यहां बात की गई है वो हैं- 
-कैंसर
- टीबी
- अस्थमा 
- सर्वाइकल 
- एड्स 
- शरीर में दर्द
- सिरदर्द
- सांस फूलने की बीमारी
- थायराइड, मोतियाबिंद, स्लिप डिस्क और भी बहुत कुछ.

एक वायरल वीडियो में बाबा ने मोतियाबिंद का इलाज किया है. वीडियो में बाबा कहते हैं,

Advertisement

"आंखों में मोतियाबिंद है?
एक आंख से कुछ-कुछ दिखता है? 
आंखे बंद करो."

इसके बाद बाबा हाथों में पानी लेकर उस आदमी की तरफ़ फेंकते हैं और कहते है कि जय बगलामुखी मां की.

इतने में आदमी अपनी आंखें खोलकर बोलता है,

"मेरी दोनों आंखें ठीक हो गई हैं."

सिरदर्द के इलाज का वीडियो आप यहां देख सकते हैं-

undefined

चैनल पर ये भी लिखा हुआ है कि अगर आपने किसी बीमारी का ऑपरेशन करवा लिया है तो उसका इलाज यहां नही्ं होगा. क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि ऑपरेशन के बाद वो जगह जगह कुदरती नहीं रहती है.

बाबा अमित शर्मा के बारे में हम अभी और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. जैसे ही कुछ पता चलेगा, कॉपी अपडेट की जाएगी. 

ये भी पढ़ें: ये 21 लोग बागेश्वर धाम गए फिर किसी को नहीं मिले, अब तक कितनों का पता चला?

वीडियो: पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की? सच क्या है?

Advertisement