दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर Axis MyIndia का एग्जिट पोल ये कह रहा है-
आम आदमी पार्टी : 59 – 68
भारतीय जनता पार्टी : 2-11
कांग्रेस : 0
#सैंपल साइज़ क्या रहा-
एग्जिट पोल में शामिल लोगों की संख्या- 14,011.
पुरुष - 66 प्रतिशत.
महिलाएं - 34 प्रतिशत.
#एग्जिट पोल में शामिल लोग किस समुदाय से थे-
दिल्लीवासी - 56%
पूर्वांचली - 27%
हरियाणवी - 03%
राजस्थानी - 03%
अन्य - 11%

इस कैटेगरी में AAP सबसे ज्यादा फायदे में है.
#एग्जिट पोल में शामिल लोगों की उम्र क्या थी-
18-25 साल - 16%
26-35 साल - 29%
36-50 साल - 36%
51-60 साल - 12%
61 & Above - 7%
-किस उम्र के वोटर ने किस पार्टी को वोट किया?

18-25 की उम्र के 57% वोटर्स AAP के पक्ष में हैं.
उम्र के आधार पर वोटरों के मन की बात करें तो, Axis MyIndia के पोल में AAP हर एक उम्र-वर्ग में जनता का भरोसा जीतने में कामयाब दिख रही है. हरेक कैटेगरी में पार्टी को 50% से अधिक वोट मिले हैं.
#एग्जिट पोल में शामिल लोगों की शिक्षा का स्तर क्या था-
आठवीं तक - 28%
10th पास - 23%
12th पास - 17%
ग्रेजुएट* - 15%
पोस्ट-ग्रेजुएट ** - 3%
प्रोफेशनल डिग्री *** - 2%

अशिक्षितों के सबसे ज्यादा वोट आम आदमी पार्टी को मिलते दिख रहे हैं. 66% अशिक्षितों ने AAP को वोट किया. वहीं प्रोफेशनल डिग्रीधारक वोटरों के 50% वोट बीजेपी के खाते में जाते दिख रहे हैं.
#ये लोग किस तरह के घरों में रहते हैं-
झुग्गी - 18
कॉलोनी - 62
बिल्डिंग - 14
कोठी - 06
-आवास के आधार पर

झुग्गी, कॉलोनी और बिल्डिंग में रहनेवालों का मत AAP की तरफ झुकता दिख रहा है. कोठी में रहनेवाले वोटरों में से 48% AAP को, जबकि 45% बीजेपी के पक्ष में जाते दिख रहे हैं.
#एग्जिट पोल में शामिल लोगों का रोजगार क्या था-
बेरोज़गार - 6%
गृहिणी - 22%
छात्र - 04%
मजदूर - 20%
कुशल पेशेवर - 12%
छोटी दुकान चलानेवाले - 8%
सरकारी/निजी नौकरी वाले - 16%
खुद का बिजनेस करने वाले - 06%
रिटायर्ड - 03%

व्यवसाय के आधार पर वोटरों का वर्गीकरण देखें तो आम आदमी पार्टी हर एक व्यवसाय वर्ग में टॉप पर दिख रही है.
#परिवार की महीने की इनकम के आधार पर -
गरीबी रेखा से नीचे और 10,000 रुपये से कम - 43%
11-20,000 रुपये के बीच - 41%
21-30,000 रुपये के बीच - 11%
31,000 से अधिक - 05%

मासिक आय की बात करें तो यहां भी आम आदमी पार्टी BJP से बहुत आगे दिख रही है.
Video: 'एक की फीस में चार क्लायंट आते हैं, रेप करके छोड़ देते हैं': जीबी रोड की सेक्स वर्कर