'गौरक्षकों का दलितों को पीटना अच्छी बात है.'गुजरात के ऊना में दलितों पर गौरक्षकों ने जो हमला किया था, उसे राजा सिंह सही ठहरा रहे हैं और कह रहे हैं कि ये बहुत अच्छा हुआ. फेसबुक पर अपलोड वीडियो में MLA साहब कह रहे हैं कि जो दलित गाय के मांस को ले जा रहा था, जो उसकी पिटाई हुई है, वो बहुत ही अच्छा है. मीडिया और घटना की आलोचना करने वाले सभी लोगों पर अपना गुस्सा निकालते हुए MLA साहब ने कहा -
'इस (दलित) समुदाय के बहुत से लोगों ने अपनी जिंदगी गाय की रक्षा में कुर्बान कर दी है. क्या ये जरूरी है कि गायों को काटा जाए या उनका मीट खाया जाए. ऐसे गलीज दलितों के चलते जो इस कम्युनिटी के देशभक्त और धार्मिक दलित हैं, उनका भी नाम खराब होता है.'उन्होंने दूसरे गौरक्षकों से कहा,
'जो काम उनके सामने है, वो बहुत कठिन है और उन्हें तब तक चुप नहीं रहना चाहिए, जब तक गाय माता भारत माता नहीं बन जातीं.'वैसे MLA साहब ऐसे ही कामों में लगे रहते हैं. ये देखिए तस्वीर, फेसबुक से निकाली है -


ये भी पढ़ें -