The Lallantop

'राहुल गांधी अनपढ़ बच्चा', हिमंता बिस्वा सरमा ने इतनी बड़ी बात क्यों कह दी?

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, राहुल के वंशवाद की राजनीति वाले बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने वंशवाद की राजनीति के सवाल पर उल्टा गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटों पर ही सवाल खड़े कर दिए थे.

post-main-image
राहुल के मिजोरम दौरे पर हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वंशवाद की राजनीति को लेकर किए गए सवाल से शुरू हुआ विवाद. (फोटो क्रेडिट -पीटीआई)

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को 'अनपढ़ बच्चा' (Himanta Biswa Sarma says Rahul Gandhi is illiterate child) बोल दिया. वे राहुल गांधी के राजनीति में वंशवाद वाले बयान के जवाब में बोल रहे थे. कांग्रेस नेता इन दिनों मिजोरम के दौरे पर हैं. 17 अक्टूबर को वहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे वंशवाद को लेकर सवाल किया गया था. इस पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने BJP पर भी वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगा दिया था. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटों को लेकर सवाल किए थे.

इसी पर हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. इंडिया टुडे ने न्यूज़ एजेंसी PTI के हवाले से बताया कि राहुल गांधी के बयान पर सीएम सरमा ने कहा,

"वंशवाद की राजनीति की बात हो तो राहुल गांधी को इसके बारे में पता होना चाहिए. अमित शाह का बेटा राजनीति में नहीं है. लेकिन राहुल का पूरा परिवार राजनीति में है. मुझसे उसके बारे में ज्यादा मत पूछिए. वो एक अनपढ़ बच्चा है. उन्हें लगता है कि BCCI, BJP की शाखा है."

असम के मुख्यमंत्री ने आगे कहा,

"क्या राजनाथ सिंह के बेटे की तुलना प्रियंका गांधी से की जा सकती है? वो उत्तर प्रदेश में केवल एक विधायक है. क्या वो BJP को नियंत्रित करता है?"

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का वंशवाद के सवाल से फिर सामना

'पार्टी का नियंत्रण कर रहा एक परिवार'

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राहुल गांधी को पहले नए लोगों को मौका देना चाहिए, उसके बाद वंशवाद की राजनीति पर बात करनी चाहिए. सरमा ने कहा,

"राहुल को राजनीति के बारे में कोई ज्ञान नहीं है. उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि वंशवाद की राजनीति के मूल में वे ही हैं. एक ही परिवार के माता, पिता, दादा, बहन, भाई - सभी राजनीति में हैं. वे बराबरी से पार्टी को नियंत्रित कर रहे हैं."

मिजोरम में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी से पूछा गया था कि BJP उन पर वंशवाद की राजनीति का आरोप लगाती रही है. इस पर राहुल गांधी ने उल्टा सवाल किया कि राजनाथ सिंह के बेटे क्या करते हैं? आप वंशवाद पर सवाल कर रही हैं तो जहां तक मुझे पता है अमित शाह के बेटे भारतीय क्रिकेट को चलाते हैं. ये सवाल BJP के नेताओं से भी पूछिए कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं? राहुल ने कहा कि BJP के अनुराग ठाकुर, और भी कई नेता हैं जो वंशवाद का उदाहरण हैं. 

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने अडानी पर लगाया बड़ा आरोप 

वीडियो: ‘बड़े कोयला घोटाले का आरोप’ राहुल गांधी के निशाने पर फिर गौतम अडानी और पीएम मोदी