The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • rahul gandhi adani looted 12000 crore electricity price rise over invoiced coal imports

"पैसा सीधे अडानी की जेब में..."- राहुल गांधी ने कौन सा अखबार दिखाकर बड़ा आरोप लगा दिया?

कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने गौतम अडानी पर बिजली के दाम बढ़ाने और भारतीयों से हजारों करोड़ रुपये लूटने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को भी जिम्मेदार बताया. राहुल ने कहा कि हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री अडानी की रक्षा कर रहे हैं.

Advertisement
Rahul Gandhi claims electricity price rises because of Adani's over invoiced coal imports.
राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अडानी पर बिजली के दाम बढ़ाने के आरोप लगाए. (फोटो क्रेडिट -)
pic
प्रज्ञा
18 अक्तूबर 2023 (Published: 02:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) पर 12 हजार करोड़ रुपये और लूटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये पैसा बिजली की कीमतें बढ़ाकर सीधे जनता से लूटा गया. राहुल गांधी ने 18 अक्टूबर को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि अडानी समूह की वजह से भारत में बिजली की कीमतें बढ़ीं.

राहुल गांधी ने फाइनेंशियल टाइम्स अखबार की एक रिपोर्ट दिखाकर कहा,

"इसमें ‘अडानी और रहस्यमयी कोयले’ की कीमत बढ़ने की कहानी बताई गई है. हमने पहले 20 हजार करोड़ रुपये के घोटाले की बात कही थी. लेकिन पता लगा है कि वो गलत था. उसमें 12 हजार करोड़ रुपये और जुड़ गए हैं तो कुल घोटाला 32 हजार करोड़ रुपये का हो गया है."

राहुल ने आगे कहा,

"अडानी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं. भारत आकर वही कोयला दोगुने पैसे में बेचते हैं. इस तरह अडानी ने करीब 12 हजार करोड़ रुपये हिंदुस्तान की जनता से लूटा है. उन्होंने कोयले की बढ़ी हुई कीमतें दिखा और बिल में फर्जीवाड़ा कर बिजली के दाम बढ़ाए हैं."

उन्होंने आगे कहा,

"हिंदुस्तान के नागरिकों को ये समझना है कि जो बिजली का बिल बढ़ता जा रहा है उसका कारण अडानी समूह है."

ये भी पढ़ें- अडानी को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला

राहुल गांधी ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा,

"इतनी बड़ी चोरी हुई है तो प्रधानमंत्री इस पर कोई बयान क्यों नहीं देते? ये भारत के प्रधानमंत्री के सुरक्षा दिए बिना हो ही नहीं सकता..."

“याद रखिए जैसे ही आप बटन दबाकर बिजली चालू करते हो, वैसे ही अडानी की जेब में पैसा जा रहा है. ये कौन करवा रहा है? अडानी की रक्षा कौन कर रहा है? हिन्दुस्तान का प्रधानमंत्री ये कर रहा है...”

"उसके बिना ये नामुमकिन है. अडानी पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती?"

राहुल गांधी ने भारतीय मीडिया से भी सवाल किए. उन्होंने कहा,

"दुनिया के सबसे जरूरी वित्तीय अखबार ने ये कहा है लेकिन हमारे देश की मीडिया ने एक सवाल तक नहीं किया. ये बिजली का मामला है, गरीबों का मामला है, सीधे चोरी का मामला है मगर हिंदुस्तान में किसी भी अखबार या मीडिया चैनल ने इस पर कोई बात नहीं की."

ये भी पढ़ें- "मुझे संसद में नहीं बोलने दे रहे क्योंकि अडानी..."

राहुल गांधी ने कहा कि अडानी हमारे देश से पैसे लूट रहे हैं और प्रधानमंत्री उनकी रक्षा कर रहे हैं. हमने 32 हजार करोड़ रुपये का घोटाला दिखाया है. इसके अलावा न जाने कितना और पैसा है! राहुल ने ये भी कहा,

"हिंदुस्तान में अडानी जी को 'ब्लैंक चेक' दिया गया है. देश में अडानी कुछ भी कर सकते हैं, चाहे- बिजली हो, पोर्ट हो, पावर हो. अडानी पर कोई जांच नहीं होगी. मैं सिर्फ एक सवाल पूछ रहा हूं - प्रधानमंत्री मोदी, अडानी मामले की जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं?"  

राहुल गांधी ने ये भी दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर वो अडानी समूह के घोटालों की जांच करवाएंगे.

राहुल गांधी ने इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कर्नाटक में कांग्रेस ने बिजली सब्सिडी दी है. कांग्रेस मध्यप्रदेश में भी बिजली सब्सिडी देने जा रही है. 

इन आरोपों पर अभी अडानी समूह का कोई जवाब नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का वंशवाद के सवाल से फिर सामना

वीडियो: 'जितनी आबादी, उतना हक' कहकर राहुल गांधी कर्नाटक की जातीय जनगणना पर क्यों घिर?

Advertisement