हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC)ने तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन अवैध निर्माण के लिए शो-कॉज नोटिस भेजा है. यह नोटिस अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स, रोड नंबर 45 पर स्थित बिजनेस पार्क बिल्डिंग में बिना अनुमति के किए गए निर्माण को लेकर है. GHMC के अधिकारियों ने शोकॉज नोटिस में एक्टर से पूछा है कि यह अवैध निर्माण क्यों नहीं तोड़ा जाना चाहिए.
कंगना की तरह अल्लू अर्जुन के दफ्तर पर भी चलेगा बुलडोजर? नोटिस तो ऐसा ही आया है!
तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद नगर निगम ने नोटिस भेजा है. यह नोटिस हैदराबाद में उनकी एक बिल्डिंग में हुए अवैध निर्माण को लेकर है. इससे पहले मुंबई महानगरपालिका एक्ट्रेस कंगना रनौत को ऐसा ही नोटिस भेज चुकी है, जिसके बाद मुंबई स्थित उनके दफ्तर पर बुलडोजर भी चला था.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ दो साल पहले अल्लू बिजनेस पार्क बिल्डिंग का निर्माण किया था. इस बिल्डिंग में गीता आर्ट्स, अल्लू आर्ट्स से संबंधित बिजनेस और अन्य कंपनियों के ऑफिस हैं.
चार फ्लोर के निर्माण की ही थी अनुमतिइस प्रोजेक्ट के लिए म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की ओर से लगभग 1,226 स्क्वायर यार्ड के प्लॉट पर दो बेसमेंट और G+4 फ्लोर (ग्राउंड + चार फ्लोर) का निर्माण करने की अनुमति दी गई थी. लेकिन हाल ही में इसमें चौथे फ्लोर पर अवैध रूप से विस्तार किया गया. इस पर कार्रवाई करते हुए सर्कल-18 के डिप्टी कमिश्नर सम्माय्या ने जांच के आदेश दिए और एक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
यह पहली बार नहीं है कि किसी एक्टर को इस तरह के अवैध निर्माण के लिए नोटिस जारी किया गया है. इससे पहले मुंबई महानगर पालिका ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी ऑफिस के बाहर अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया था. इस पर बीएमसी ने कार्रवाई भी की थी और अवैध हिस्से पर बुलडोजर चलाकर उसे तुड़वा दिया था. ऐसे में देखना होगा कि क्या हैदराबाद नगर निगम भी अल्लू अर्जुन पर ऐसी कार्रवाई करता है.
यह भी पढ़ें- यूपी में एक ही शख्स कर रहा था 6 जिलों में सरकारी नौकरी, लाखों की सैलरी उठाई, भनक भी नहीं लगी
अल्लू अर्जुन ने नहीं दी है प्रतिक्रियाहालांकि फिलहाल अल्लू अर्जुन या उनके परिवार की तरफ से इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अल्लू अर्जुन के फिल्मी फ्रंट की बात करें तो वह अभी डायरेक्टर एटली की साइंस फिक्शन फिल्म 'AA22 X A6' में काम कर रहे हैं. सन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस इस बड़ी बजट की फिल्म में दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में हैं. इससे पहले वह आखिरी बार डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' में दिखे थे. इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और इस फिल्म ने दुनिया भर में 1800 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
वीडियो: एटली-अल्लू अर्जुन की फिल्म पर बम्पर अपडेट! 2000 करोड़ी फ्रैंचाइज़ की एक्ट्रेस जुड़ीं