Akshay Kumar और Tiger Shroff की Bade Miyan Chote Miyan थिएटर्स से ज़्यादा समय तक विवादों में रही. ये कॉन्ट्रोवर्सी फिल्म के प्रोड्यूसर Vashu Bhagnani ने डायरेक्टर Ali Abbas Zafar के बीच चल रही है. वाशु ने अली पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि अली ने फिल्म के बजट में से 150 करोड़ रुपये का हेरफेर किया है. इसलिए उन्होंने अली के खिलाफ FIR कर दिया है. वाशु ने अली पर एक बेनामी कंपनी के ज़रिए मनी लॉन्डरिंग के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि जॉली जम्पर फिल्म्स LLC नाम की ये कंपनी रजिस्टर्ड तो अबू धाबी में है. मगर ऑपरेट मुंबई से होती है. अली इस कंपनी का इस्तेमाल करके मनी लॉन्डरिंग करते हैं. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.
बड़े मियां-छोटे मियां का ऐसा हश्र, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के बीच बढ़ा विवाद
कॉन्ट्रोवर्सी फिल्म के प्रोड्यूसर Vashu Bhagnani ने डायरेक्टर Ali Abbas Zafar के बीच चल रही है. वाशु ने अली पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया है. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement