The Lallantop

अशनीर ग्रोवर के खिलाफ नया केस दर्ज, BharatPe से मांगनी पड़ी 'माफी', रिपोर्ट में दावा

अशनीर ग्रोवर सोशल मीडिया पर भारतपे की नई सीरीज़ 'ई फंडिंग राउंड' के इक्विटी आवंटन समेत कई जानकारियां शेयर कर चुके हैं. नया केस इसी से जुड़ा है. हालांकि बाद में ग्रोवर ने अपना वो पोस्ट हटा दिया था जिसमें ये सब जानकारी थी.

post-main-image
अशनीर ग्रोवर साल 2022 से विवादों में घिरे हुए हैं. (फ़ोटो/इंस्टाग्राम)

भारतपे के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में अपील दायर की गई है (Ashneer Grover BharatPe high court). ये मामला भारतपे की मूल कंपनी रेजिलिएंट इनोवेशन (Resilient Innovations) ने दायर किया है. कंपनी ने दिल्ली हाई कोर्ट से अपील की है कि अशनीर ग्रोवर भारतपे से जुड़ी 'गोपनीय जानकारी' बताने से रोका जाए.

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ अशनीर ग्रोवर सोशल मीडिया पर भारतपे की नई सीरीज़ 'ई फंडिंग राउंड' के इक्विटी आवंटन समेत कई जानकारियां शेयर कर चुके हैं. बाद में ग्रोवर ने अपना वो पोस्ट हटा दिया था जिसमें ये सब जानकारी थी. इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा. सुनवाई में भारतपे ने तर्क दिया कि इस्तीफे के बाद भी ग्रोवर के पास कंपनी की गोपनीय जानकारी बनी हुई है, जिससे उनके रोजगार समझौते की शर्तों का उल्लंघन हो रहा है. कंपनी ने दावा किया है कि ग्रोवर ने कंपनी के बारे में गोपनीय जानकारी का खुलासा किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ इस मामले की सुनवाई जस्टिस सचिन दत्ता ने की. अखबार के मुताबिक इस दौरान ग्रोवर के वकील ने गोपनीयता के उल्लंघन के लिए उनकी ओर से माफी मांगी है और अदालत ने माफी स्वीकार कर ली है. लेकिन ग्रोवर के पास अभी भी गोपनीय जानकारी होने का मामला अगली सुनवाई में उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अशनीर ग्रोवर सपत्नीक एयरपोर्ट से लौटाए गए, अब X पर ये जवाब दिया है

पूरा मामला क्या है? 

अशनीर ग्रोवर साल 2022 से विवादों में घिरे हुए हैं. पहले उन्होंने कोटक महिंद्रा बैंक के स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. उसके बाद उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को भारतपे से हटाए जाने की खबरें सामने आई थीं. माधुरी पर आरोप लगा था कि उन्होंने पर्सनल ब्यूटी ट्रीटमेंट, इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स खरीदने, अमेरिका और दुबई के फैमिली वेकेशन के लिए कंपनी के पैसों का इस्तेमाल किया, साथ ही निजी स्टाफ को पेमेंट भी कंपनी अकाउंट से किया और परिचित लोगों से फर्जी रसीदें बनवाकर पेश कीं. अशनीर और माधुरी के ख़िलाफ़ भारतपे में कथित रूप से 88.67 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. दोनों पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ( EOW) ने लुक-आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया हुआ है. जिसके चलते बीते दिनों दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट पर न्यूयॉर्क जाने से रोका भी गया था. 

ये भी पढ़ें: अशनीर ग्रोवर पर बहुत कुछ बोल गए शार्क टैंक के जज, कहा- "अब लोगों की बेइज्जती नहीं होगी"

वीडियो: शार्क टैंक वाले अशनीर ग्रोवर पर भारतपे ने फ्रॉड का केस दर्ज करा दिया