The Lallantop

उदयपुर हत्याकांड पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी और राहुल गांधी?

प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल ने भी उदयपुर हत्याकांड पर प्रतिकियाएं दी हैं.

Advertisement
post-main-image
राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो- पीटीआई)

राजस्थान के उदयपुर में दो लोगों ने एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक के फोन से उसके 8 साल के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. आरोप है कि इसी से गुस्साए आरोपियों ने उसके पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक का नाम कन्हैयालाल बताया गया है. इस घटना ने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया है. कई नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी निंदा करते हुए एक ट्वीट में लिखा,

Advertisement

'मैं राजस्थान के उदयपुर में हुई क्रूर हत्या की निंदा करता हूं. इसका कोई औचित्य नहीं हो सकता. इस तरह की हिंसा का विरोध करने के लिए हमारी पार्टी का लगातार स्टैंड है. कोई कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता. हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करे. कानून का राज कायम रहना चाहिए.'

ओवैसी ने आगे कहा कि ऐसी हत्या को कोई डिफ़ेंड नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि AIMIM ने हमेशा हिंसा का विरोध किया है.

Advertisement

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना की निंदा करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा,

'उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं. धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती. इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले. हम सभी को साथ मिलकर नफरत को हराना है. मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें.'

वहीं प्रियंका गांधी ने कहा,

Advertisement

'उदयपुर में घटी हिंसक घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. धर्म के नाम पर नफरत, घृणा व हिंसा फैलाने वाले मंसूबे हमारे देश व समाज के लिए घातक हैं. हमें मिलकर शांति व अहिंसा के प्रयासों को मजबूत करना होगा.'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा,

‘उदयपुर की वारदात बेहद भयावह और वीभत्स है. ऐसे नृशंस कृत्य की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है. हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को कड़ी सज़ा दी जाए.’

आम आदमी पार्टी के ही सांसद संजय सिंह ने भी उदयपुर में हुई हत्या की निंदा की है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा,

'ये दरिंदे हैं, इनको फांसी दो. राजस्थान सरकार जागो.'

भाजपा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

इस बीच राजस्थान में विपक्षी में बैठी बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. पार्टी के नेता और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इस घटना के लिए राजस्थान की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. एक ट्वीट में उन्होंने कहा,

'कांग्रेस राज में तालिबानी स्टेट बनने की राह पर राजस्थान. कांग्रेस के मुस्लिम तुष्टिकरण ने जेहादियों का दुस्साहस इतना बढ़ा दिया है कि वे खुलेआम हिंदुओं की हत्याएं कर रहे हैं. PM को धमकी दे रहे हैं. यह अराजकता गहलोत सरकार द्वारा मजहब विशेष के उपद्रवियों को ढील देने का परिणाम है. उदयपुर की इस नृशंस घटना की जिम्मेदार गहलोत सरकार है, क्योंकि इस सरकार ने करौली दंगा के मुख्य दंगाई को खुला छोड़ा. टोंक में मौलाना ने हिंदुओं की गर्दन उतारने की धमकी दी, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. यह हत्यारा भी वीडियो बनाकर नरसंहार की धमकी देता रहा, पर सरकार चुप्पी साधे रही.'

उधर, केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के वरिष्ठ BJP नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हत्यारों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.

Advertisement