फिल्म के पोस्टर की बात करें तो इसमें मेजर मोहित शर्मा के इफ्तिखार लुक को दिखाया गया है. जिसके पीछे तिरंगा रंग दिख रहा है. अप्लॉज़ इंटरटेनमेंट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के बारे में जानकारी दी. ट्वीट करते हुए लिखा,
''अप्लॉज़ इंटरटेनमेंट और दृश्यम फिल्म्स 'इफ्तिखार' फिल्म के लिए साथ आए हैं. जिसमें हम अशोक चक्र से सम्मानित मेजर मोहित शर्मा की वीरता की कहानी बताएंगे, जिन्होंने इफ्तिखार भट्ट बनकर हिजबुल मुजाहिद्दीन में निडर होकर घुसपैठ की थी.''यह फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की बुक 'इंडियाज मोस्ट फियरलेस 2' का अडैप्टेशन है. जिसे रैंडम हाउस इंडिया की तरफ से पब्लिश किया गया था.

मेजर मोहित फोटो-विकिपिडिया और सोशल मीडिया.
अप्लॉज़ इंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में बताया,
''पिछले साल के बाद शिव और राहुल के साथ हमारी यह दूसरी मुलाकात है. शोपियां में मेजर मोहित शर्मा की वीरता की कहानी सुनकर हम चकित थे. तुरंत ही जान गए थे कि ये एक ऐसी कहानी है जिसे हर भारतीय को बताना होगा. हमने पिछले साल इस कहानी के राइट्स खरीद लिए थे. दुनिया के सामने इस साहस की कहानी को बताने के लिए दृश्यम फिल्म्स के साथ काम करने जा रहे हैं.''# कैसे बने मेजर मोहित, इफ्तिखार भट्ट दक्षिणी कश्मीर से 50 किलोमीटर दूर शोपियां में मेजर मोहित ने अपने ऑपरेशन को अंजाम दिया था. सबसे पहले उन्होंने दाढ़ी-मूंछ रखी. इसके बाद अपना नाम इफ्तिखार भट्ट रखा. फिर इसी नाम के ज़रिए अबू तोरारा और अबू सबजार के संपर्क में आए. उन्होंने हिजबुल आतंकियों को ये विश्वास दिलाया कि भारतीय सेना ने उनके भाई को 2001 में मार डाला था. अब वो उसका बदला चाहते हैं. आतंकियों का विश्वास जीतकर उन्हें उन्हीं के घर में मौत के घाट पर उतार दिया. उनकी वीरता के लिए उन्हें खूब सराहा गया. पांच साल बाद कुपवाड़ा के एक सैन्य ऑपरेशन में मेजर मोहित शर्मा देश के लिए कुर्बान हो गए.
'इफ्तिखार' फिल्म इस साल सितंबर महीने से फ्लोर पर आएगी. अगले साल 15 अगस्त 2022 में इसे रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म की कास्टिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.