रूस में एक और हाई प्रोफाइल व्यक्ति की मौत हो गई है. वहां के शीर्ष वैज्ञानिक ऐनतोली गैराशैंको की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई है. रिपोर्टों के मुताबिक राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का करीबी होने के साथ-साथ वो उनके राजदार भी थे, ऐसा आम तौर पर कहा जाता था. ऐनतोली को एक एविएशन एक्सपर्ट के तौर पर जाना जाता था. वो मॉस्को एविएशन इंस्टियूट के प्रमुख भी रहे.
पुतिन की हर प्राइवेट बात जानता था ये आदमी, सीढ़ी से गिरकर कैसे मर गया?
पुतिन के क्या-क्या राज जानते थे ऐनतोली गैराशैंको? सबको मौत पर शक

दिलचस्प बात ये कि ऐनतोली की मौत घर में हुए हादसे की वजह से नहीं हुई है. खबरों के मुताबिक बुधवार, 21 सितंबर को ऐनतोली गैराशैंको रूसी एविएशन इंस्टिट्यूड के हेडक्वार्टर में ही थे. उसी दौरान वो सीढ़ियों से गिर गए. बताया गया है कि वो काफी ऊंचाई से नीचे गिरे. अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है, लेकिन ऐनतोली की मौत को अभी से हादसा करार दिया गया है. और इस वजह से इस मौत के कारणों पर लोग संदेह कर रहे हैं.
न्यूजवीक की रिपोर्ट के मुताबिक, ये अब तक नहीं पता चला है कि हेडक्वार्टर की किस जगह पर ऐनतोली सीढ़ियों से गिरे थे. हादसे की जांच के लिए एविएशन इंस्टिट्यूट ने एक आयोग का गठन कर दिया है. रूसी न्यूज एजेंसी टास ने बताया कि इस आयोग में एविएशन इंस्टिट्यूट के अधिकारी भी शामिल हैं.
इस घटना के बाद ऐनतोली गैराशैंको का नाम उन चर्चित रूसी नागरिकों की सूची में शामिल हो गया है, जिनकी हाल के समय में संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इनमें राष्ट्रपति पुतिन के करीबी और आलोचक दोनों शामिल हैं. रूस की एनर्जी इंडस्ट्री से जुड़े कई छोटे-बड़े पदाधिकारियों के नाम भी इस सूची में हैं. 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ने के बाद से ही रहस्यमय मौतों का सिलसिला शुरु हुआ.
इसी महीने रूस की दूसरी सबसे बड़ी तेल कंपनी लुकोइल के प्रमुख राविल मैगानोव की कथित तौर पर एक अस्पताल की खिड़की से गिरकर मौत हो गई थी. उन्हें राष्ट्रपति पुतिन का आलोचक माना जाता था. राविल ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर चिंता जाहिर करते हुए इसके जल्दी खत्म होने की वकालत की थी. मई महीने में लुकोइल के ही एक शीर्ष अधिकारी ऐलेक्जेंडर सबोटिन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. उनका शव मॉस्को के बाहर एक बेसमेंट में पड़ा मिला था.
इससे पहले जनवरी 2022 में गैजप्रोम नाम की गैस कंपनी के ट्रांसपोर्ट सर्विस हेड लियोनिड शुलमैन की मौत हो गई थी. उनका शव वायबोर्स्की नाम के जिले में एक कॉटेज के बाथरूम में मिला था. मीडिया में उनकी मौत को आत्महत्या बताया गया था, जबकि शुलमैन उस समय छुट्टी मना रहे थे.
वहीं अगस्त में रूस के कट्टर राष्ट्रवादी नेता ऐलेक्जेंडर दुगिन को मारने की साजिश का पता चला. 21 अगस्त को मॉस्को के एक बाहरी इलाके में दुगिन की कार में धमाका हुआ था. हालांकि कार में वो नहीं थे. एक पार्टी से लौटते समय उनकी बेटी दारया दुगिन ने वो कार ले ली थी. रास्ते में उसमें ब्लास्ट हो गया. ऐलेक्जेंडर राष्ट्रपति पुतिन के बेहद करीबी और आध्यात्मिक गुरु तक बताए जाते हैं. इसके अलावा कई अन्य छोटे-बड़े पदाधिकारियों और चर्चित लोगों की ऐसे हालात में मौत हुई है, जिन्हें लेकर अब तक कुछ भी क्लियर नहीं है.
रूस के चक्कर में भारत को खरीदनी पड़ी दोगुनी महंगी गैस