The Lallantop

इस्लाम 'कबूल' किया, नसरुल्ला से 'शादी' कर ली? अब अंजू ने खुद बताया सच

कोर्ट से निकलते हुए अंजू ने जो कपड़ा पहना था वो बुर्का था या कुछ और?

Advertisement
post-main-image
अंजू ने उनकी कोर्ट के बाहर बुर्के में फ़ोटोज, निकाहनामा, वायरल वीडियो सभी पर जवाब दिए. (फ़ोटो/आजतक)

अब तक आपने भारत की अंजू की पाकिस्तान के नसरुल्ला से शादी और इस्लाम धर्म कबूलने की ख़बरें पढ़ या देख ही ली होंगी. ये ख़बरें पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से चलाई जा रही हैं. लेकिन अब इस मामले में खुद अंजू और नसरुल्ला के बयान सामने आए हैं. अंजू का कहना है कि उन्होंने नसरुल्ला से शादी नहीं की है. वहीं अपनी वायरल फ़ोटोज और वीडियोज़ पर अंजू का कहना है कि पाकिस्तान के एक ब्लॉगर ने उन्हें कैमरे से शूट किया था. नसरुल्ला का भी यही कहना है.

Advertisement

इंडिया टुडे की वेबसाइट ‘राजस्थान तक’ से जुड़े ललित यादव ने फ़ोन पर अंजू से बात की है. उन्होंने अंजू से उनकी कोर्ट के बाहर बुर्के में फ़ोटोज, कथित निकाहनामा, वायरल वीडियो पर सवाल किए. इन सभी का अंजू ने जवाब देते हुए कहा कि वो पाकिस्तान घूमने के लिए गई हैं. जब वो बाहर घूम रही थीं तो पाकिस्तान के एक फेमस ब्लॉगर से मिलीं. उन्होंने कहा, 

“जब मैं पाकिस्तान घूम रही थी तो वहां मौजूद सभी लोगों ने कहा कि आप इतनी दूर आई हैं तो एक वीडियो बनवा लीजिए. इसलिए वो वीडियो बनाई गई है. ब्लॉगर ने क्या लिखा, उसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है. वीडियो में बहुत सारे लोग भी हैं. वो सभी नसरुल्ला के दोस्त हैं.”

Advertisement

अंजू ने आगे कहा कि वायरल हो रहा निकाहनामा उनका नहीं है. उन्होंने ये भी बताया कि उनके भारत आने का प्रोसेस शुरू हो गया है, इसलिए वो पुलिस स्टेशन गई थीं. कोर्ट भी गई थीं, सिक्योरिटी के लिए गई थीं. अंजू ने कहा,

“आने से पहले डॉक्यूमेंट्स पुलिस स्टेशन में देने थे. इसलिए मैं वहां गई. कोर्ट मैं सिक्योरिटी लेने के लिए गई थी.”

अंजू ने आगे बताया कि उन्होंने बुर्का नहीं पहना था. वो एक श्रग (कपड़े का एक प्रकार) था. उन्होंने शादी नहीं की है. अंजू ने कहा कि वो और नसरुल्ला जब भी बाहर निकल रहे हैं तो मीडिया इस बात को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रही है.

Advertisement
नसरुल्ला ने क्या कहा?

इससे पहले नसरुल्ला ने आजतक से बातचीत में बताया कि वो अंजू की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें कोर्ट लेकर गया था, ना कि शादी के लिए. नसरुल्ला ने अंजू के इस्लाम धर्म अपनाने की अफवाह को भी गलत बताया है. आजतक ने नसरुल्ला से पूछा कि क्या अंजू से उनका निकाह हो गया है? उन्होंने कहा, 

“नहीं ये सब झूठ है. सब अफवाहें फैलाई जा रही हैं. हम कोर्ट गए थे लेकिन सिक्योरिटी मांगने के लिए. कोर्ट ने हमें सिक्योरिटी के लिए 50 पुलिसवाले दिए हैं.”

टीवी पर अंजू-नसरुल्ला का कथित निकाहनामा भी दिखाया गया था. वहीं अंजू को बुर्के में देखा गया. इस बारे में नसरुल्ला ने कहा,

"वो उनका निकाहनामा नहीं है. सब झूठ है. अंजू मेरी बेस्ट फ्रेंड है. बुर्का पाकिस्तान का रिवाज है. इसलिए अंजू ने अपने मन से पहना था. ताकि लोग उसे टोकें ना."

उन्होंने आगे कहा,

“अंजू ने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया है. वो अभी भी अपने मजहब से ही है. अंजू पाकिस्तान देखना चाहती थी. मुझसे मिलना चाहती थी. इसलिए यहां आई है. अंजू की लाइफ में जो भी चल रहा है, वो सब मुझे पता है. मुझे उसके पति और बच्चों के बारे में पता है. लेकिन मैंने कभी उनसे बात नहीं की.”

नसरुल्ला ने आगे कहा कि अगर अंजू का तलाक हो जाता है तो वो अंजू की मर्जी से ही उनसे शादी करेंगे. जैसा वो कहेंगी. नसरुल्ला का कहना है कि अंजू ने कभी भी उनसे प्यार का इजहार नहीं किया, ना उन्होंने कभी कहा कि वो उनसे प्यार करते हैं.

नसरुल्ला ने ये भी बताया कि दो-तीन दिन में अंजू इंडिया वापस आ रही हैं. उनका वीजा 4 अगस्त को खत्म हो रहा है.

वीडियो: 'सीमा हैदर ने...' अंजू के पिता ने पाकिस्तान जाने को लेकर क्या-क्या कह दिया?

Advertisement