
Source- Andrej Ciesielski
ये करम पहले भी कर चुका है. इटली के कोलोजियम पर भी चढ़ गया था.

Source- Andrej Ciesielski
इसकी आदत में है शहरों की ऊंची से ऊंची बिल्डिंग पर चढ़कर फोटो खींचना. जैसे ये न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर की.

Source- Andrej Ciesielski
खुद है तो रूस के पित्रोजावोद्स्क का पर डेरा जर्मनी के म्यूनिख में डाल रखा है, वहां की छतों पर भी कैमरा लेकर फिरता है.

Source- Andrej Ciesielski
न्यूयॉर्क के मैनहटन ब्रिज के ऊपर से ये तस्वीर देखिए. और सोचिए कैसे चढ़ा होगा.

Source- Andrej Ciesielski
गीजा के पिरामिड के बाद लड़के का अगला प्लान चाईना का है. पिछली बार गया था तो ऐसी तस्वीर लाया था.

Source- Andrej Ciesielski
वैसे सेल्फी वाले टाइम में आपको बता दें कि बोलने वाले ऐसी फोटोज को रुफी कहते हैं. इसकी हांगकांग वाली रुफी देखिए.

Source- Andrej Ciesielski
और ये बेनीडोर्म की, स्पेन में है बेनीडोर्म. गूगल किए तब पता चला, ये सरऊ वहां भी जूता रगड़ आए हैं.

Source- Andrej Ciesielski
ये लातविया में लात दिखाते हुए.

Source- Andrej Ciesielski
अब शक्ल देखिए लड़के की. जो बिना किसी सुरक्षा के इतने ऊंचे-ऊंचे चढ़ जाता है.

Source- Andrej Ciesielski