तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 'भारत का सबसे बड़ा पप्पू' (Amit Shah Biggest Pappu) बताने के बाद से चर्चा में हैं. उन्होंने बीती 4 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ के बाद अमित शाह (Amit Shah) के लिए इस लाइन का इस्तेमाल किया था. अब उन्होंने इसकी वजह बताई है.
"अमित शाह सबसे बड़े पप्पू हैं" - कोयला घोटाले में फंसे अभिषेक बनर्जी ने कहा, फिर सफाई दी!
“ED और CBI रिश्वत लेने वाले लोगों को बचाती हैं. ये एजेंसियां उन लोगों से सवाल नहीं करतीं जिन्हें कैमरे पर घूस लेते देखा गया है.”

इंडिया टुडे से जुड़ीं सूर्याग्नि रॉय की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार, 8 सितंबर को बंगाल में TMC कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा,
“मैंने अमित शाह को सबसे बड़ा पप्पू कहा क्योंकि इसकी वजहें हैं. जरा दिल्ली का क्राइम रेट देखिए. आपकी अपनी एजेंसी ने कहा है कि कोलकाता का क्राइम रेट सबसे कम है. जबकि दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के तहत आती है. आप (अमित शाह) हर किसी को राष्ट्रवाद सिखाते हैं. लेकिन आपके बेटे को राष्ट्रध्वज पकड़ने में दिक्कत है. पहले जाकर उसे (राष्ट्रवाद) सिखाइए.”
अमित शाह के बेटे जय शाह BCCI के मौजूदा सेक्रेटरी हैं. हाल में इंडियन क्रिकेट टीम के एक मैच के दौरान वो स्टेडियम में मौजूद थे. कहा गया कि टीम को चीयर करने के दौरान किसी व्यक्ति ने जय शाह के हाथ में तिरंगा देने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने झंडा हाथ में नहीं लिया. उसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. अभिषेक बनर्जी ने अमित शाह के खिलाफ दिए अपने बयान की सफाई में इसी वाकये का हवाला दिया है.
बहरहाल, TMC नेता ने केंद्रीय एजेंसियों के इस्तेमाल को लेकर भी अमित शाह पर हमला किया है. कहा कि केंद्र की जांच एजेंसियां BJP के राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं, जबकि BJP के उन नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती जिन पर वित्तीय गड़बड़ी करने के आरोप हैं. गुरुवार 8 सितंबर को पार्टी कार्यकर्ताओं की पब्लिक मीटिंग में अभिषेक बनर्जी ने कहा,
“ED और CBI रिश्वत लेने वाले लोगों को बचाती हैं. ये एजेंसियां उन लोगों से सवाल नहीं करतीं जिन्हें कैमरे पर घूस लेते देखा गया है.”
TMC लंबे समय से BJP पर ये आरोप लगाती रही है कि जिन राज्यों में भी उसकी सरकार नहीं है, वहां राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जाता है. हाल में भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत ED और CBI ने TMC के कई नेताओं को गिरफ्तार किया है.
अभिषेक बनर्जी भी इन एजेंसियों के रडार पर हैं. उन पर बंगाल के मवेशी तस्करी घोटाले में शामिल होने का आरोप है. इसके साथ ही कोयले की कथित स्मगलिंग केस में भी उनका नाम आया है. इसी को लेकर कुछ दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने अभिषेक बनर्जी से घंटों पूछताछ की थी. उसके कार्यालय से बाहर आने के बाद उन्होंने अमित शाह पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें ‘भारत का सबसे बड़ा पप्पू’ कह दिया था. इसके बाद TMC कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अमित शाह के चेहरे वाली ऐसी टी-शर्ट्स बांटना शुरू कर दी थीं, जिन पर 'India's Biggest Pappu' लिखा था.
पश्चिम बंगाल के कोयला घोटाले में अभिषेक बनर्जी के करीबियों पर लगा 1100 करोड़ कमाने का आरोप