The Lallantop

अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम को घेर कर हमला किया, जब्त किए ट्रैक्टर और JCB भी छुड़ा ले गए

वन विभाग द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली और JCB मशीन को खनन माफिया छुड़ाकर अपने साथ ले गए. पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू की है

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन क्षेत्र में जाने वाले रास्तों को बंद कर दिये हैं. (तस्वीर- आजतक)

राजस्थान के अलवर में अवैध खनन रुकवाने पहुंची वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया. इस दौरान वन विभाग द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली और JCB मशीन को आरोपी छुड़ाकर अपने साथ ले गए. वन कर्मियों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक वन विभाग की टीम को जानकारी मिली थी कि रेणी के उकेरी क्षेत्र में खनन माफिया अवैध खनन कर रहे हैं. इस शिकायत पर वन कर्मियों की एक टीम वहां पहुंची. वहां अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली व एक JCB मशीन को पकड़ लिया. और अवैध खनन करने वाले लोग मौके से फरार हो गए.

वन कर्मी ट्रैक्टर ट्राली और JCB मशीन को लेकर वन चौकी पर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में 15 से अधिक लोगों ने लाठी डंडों से वन कर्मियों पर हमला बोल दिया. लोगों ने वन कर्मियों के साथ मारपीट की. साथ ही पकड़े गये वाहनों को छुड़ा कर ले गए. मामले की जानकारी मिलते ही रैणी पुलिस एक्शन मूड में नजर आई. कई थानों की पुलिस व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. अवैध खनन क्षेत्र के आसपास खाई खोदकर रास्तों को बंद कर दिया.

Advertisement
 16 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

रैणी थाने के ASI हीरालाल ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी अजय प्रजापति ने मामला दर्ज करवाया था. रिपोर्ट में बताया गया कि अवैध खनन रोकने के लिए उकेरी वन क्षेत्र में पहुंचे. वहां एक JCB मशीन व दो ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थरों से भरी हुई खड़ी थी. पत्थरों से भरी ट्रैक्टर व JCB मशीन को राजस्थान अवैध खनन वन अधिनयम के तहत जब्त किया गया था. उन्होंने बताया कि करीब 6 नामजद सहित करीब 10 अज्ञात लोग वन कर्मियों से मारपीट करने लगे. उसके बाद जब्त किए गए JCB मशीन और दो ट्रैक्टरों को लेकर भाग गए.

ये भी पढ़ें- 'राष्ट्रपति कोटे से राज्यसभा दिलवा देंगे...', दिल्ली में 2 करोड़ की ठगी का ये मामला दिमाग चकरा देगा!

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि इन पर रैणी पुलिस व वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. साथ ही आरोपियों के भागने के रास्ते बंद कर दिये हैं. इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है. अवैध खनन करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने आगे कहा कि अलवर जिले में अवैध खनन सबसे बड़ी परेशानी है.

Advertisement

वीडियो: पटना रैली में अमित शाह बोले, 'भू और बालू माफिया को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे'

Advertisement