The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • delhi fraud of two crores promised president quota rajyasabha seat

'राष्ट्रपति कोटे से राज्यसभा दिलवा देंगे...', दिल्ली में 2 करोड़ की ठगी का ये मामला दिमाग चकरा देगा!

आरोपियों ने 2 करोड़ रुपए ठगने के बाद इन पैसों से प्रॉपर्टी भी खरीद ली. पकड़े गए तो पुलिस के सामने सब कुबुल किया.

Advertisement
delhi fraud of two crores president quota rajyasabha seat
दिल्ली में राष्ट्रपति कोटे से राज्यसभा सीट दिलाने के नाम पर व्यक्ति से दो करोड़ रूपये की ठगी की गई. (सांकेतिक- तस्वीर आजतक)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
11 मई 2024 (Updated: 12 मई 2024, 11:35 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में एक व्यक्ति से ठगी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि राष्ट्रपति कोटे से राज्यसभा सीट दिलाने के नाम पर व्यक्ति से दो करोड़ रूपये ऐठे थे. पीडित की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को फर्जी डॉक्यूमेंट और अन्य संपत्ति के दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 अप्रैल 2024 को दिल्ली के किशनगढ़ इलाके के रहने वाले नरेंद्र सिंह ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया कि अगस्त 2023 में वह नानक दास नाम के शख्स के जरिए नवीन कुमार सिंह से मिला. नवीन ने खुद को राष्ट्रपति का प्रोटोकॉल आफिसर बताया. पुलिस की पूछतांछ में आरोपी नवीन कुमार ने बताया कि पहले उसने राष्ट्रपति ऑफिस से जुड़े 2 फर्जी डॉक्यूमेंट बनवाए. ये फर्जी डॉक्यूमेंट उसने दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहने वाले करन से बनवाए. भरोसा दिलाने के लिए ये फर्जी कागज उसने नरेंद्र को भेजे. और फिर 2 करोड़ रुपए की ठगी की.

ठगी के पैसे से खरीदी संपत्ति

ठगी के पैसों से आरोपियों ने बिहार और दूसरी जगहों पर संपत्तियां खरीदी. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो आरोपियों के पास से संपत्तियों के फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. वहीं आरोपी के पिता के पास से भी नई खरीदी गई जमीन के दस्तावेज पुलिस को मिले हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी की इस यूनिवर्सिटी की स्मार्ट क्लास में चल रहे थे सनी लियोनी के गाने, बवाल हो गया

मामले में पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस के मुताबिक धोखाधड़ी की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरु कर दी गई. मामले में नवीन कुमार सिंह को नोएडा से सेक्टर 36 से और नानक दास को नागौर राजस्थान के गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी नवीन कुमार सिंह ने धोखाधड़ी की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था. जहां कोर्ट ने आरोपियों से आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने नरेंद्र से कहा था कि वो राष्ट्रपति के कोटे से राज्यसभा सीट दिलाने में मदद कर सकते हैं. इसके लिए आरोपियों ने उससे दो करोड़ की मांग की थी. डील तय होने के बाद 1.25 करोड़ और 75 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कराये गए. 

वीडियो: ख़ुद को BJP का बड़ा नेता बता ठगी करने वाले अनूप चौधरी को UP STF ने पकड़ा

Advertisement