हैदराबाद पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन केस में गलत या भ्रामक जानकारी पोस्ट करने वाले व्यक्तियों को कड़ी चेतावनी जारी की है. पुलिस का कहना है कि संध्या थिएटर भगदड़ की घटना के बारे में सोशल मीडिया पर गलत जानकारी प्रसारित की जा रही है. अपने बयान में पुलिस ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि झूठा प्रचार करने वालों के खिलाफ़ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
'अल्लू अर्जुन के आने से पहले मची थी भगदड़' वाले दावे पर पुलिस बयान, कहा- '...छोड़ेंगे नहीं'
Pusha 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थियेटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में Allu Arjun पर गंभीर आरोप लगे हैं.

आरोप है कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थियेटर में अल्लू अर्जुन की मौजूदगी में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. ये घटना एक्टर की नई फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान हुई. इसको लेकर पुलिस और अल्लू अर्जुन की तरफ से बयान सामने आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि अल्लू-अर्जुन के आने से पहले ही भगड़द मच गई थी. अब इन दावों पर पुलिस ने कहा है कि
"पुलिस विभाग ने घटना की जांच के दौरान प्राप्त तथ्यों को पहले ही वीडियो के रूप में जनता के सामने पेश कर दिया है. लेकिन हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों ने जानबूझकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए हैं, जो जनता को गुमराह करने के लिए बनाए गए थे. इन वीडियो में दिखाया गया है कि अर्जुन के आने से पहले भगदड़ मची थी. ऐसे दावे निराधार हैं और जनता को गुमराह करने के इरादे से जारी किए गए हैं."
पुलिस ने इससे पहले एक वीडियो जारी किया था, जिसमें जांच के निष्कर्षों का विवरण दिया गया था और लोगों से अफवाहों में न पड़ने का आग्रह किया था. ताज़ा बयान में कहा गया है कि पुलिस को बदनाम करने या जांच को कमजोर करने वाली झूठी कहानियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हैदराबाद पुलिस ने लोगों से कहा है कि अगर उनके पास इस मामले से संबंधित विश्वसनीय साक्ष्य या कोई जानकारी है तो सीधे पुलिस से संपर्क करें.
4 दिसंबर की घटना के बाद अल्लू अर्जुन को पुलिस ने 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया था. लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. हालांकि, हाई कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी थी. लेकिन तब तक अल्लू अर्जुन को चंचलगुडा जेल ले जाया जा चुका था. जमानत मिलने के बाद भी जेल अधिकारियों ने अलग-अलग कारणों का हवाला देते हुए उन्हें रिहा नहीं किया था. अल्लू अर्जुन को रात जेल में बितानी पड़ी.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: अल्लू अर्जुन से थाने में क्या पूछताछ हुई? NHRC के नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर कांग्रेस क्या बोली?