The Lallantop

'राम-कृष्ण को जेल भेज देता... ', कहने वाले प्रोफेसर पर FIR, अब बताया इतनी बड़ी बात कही क्यों?

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर विक्रम हरिजन पर भगवान राम और कृष्ण को लेकर किए एक पोस्ट पर FIR दर्ज हुई है. ये विश्व हिन्दू परिषद, हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल ने कराई है. लेकिन राम और कृष्ण को जेल भेजने की बात क्यों बोले प्रोफेसर?

post-main-image
प्रोफेसर विक्रम हरिजन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर भगवान राम और कृष्ण को जेल भेजने की बात कही थी. (फोटो क्रेडिट - आजतक)

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक सहायक प्रोफेसर डॉक्टर विक्रम हरिजन पर कथित तौर पर भगवान राम और कृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया है. विश्व हिन्दू परिषद, हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल ने मिलकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, अपनी शिकायत में दक्षिणपंथी समूहों ने प्रोफेसर विक्रम हरिजन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए एक पोस्ट में देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया. पुलिस ने बताया कि VHP के जिला संयोजक शुभम की शिकायत पर प्रयागराज के कर्नलगंज पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है.

FIR में प्रोफेसर पर क्या आरोप लगे?

प्रोफेसर हरिजन पर IPC की धारा 15-ए(धर्म के आधार पर अलग-अलग समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295-ए(जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने का इरादा) और IT अधिनियम की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शिकायतकर्ता ने कहा है कि इस टिप्पणी से विश्वविद्यालय के कई छात्र नाराज हुए हैं. साथ ही हिन्दू समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंची है. वहीं, शिकायतकर्ता शुभम का कहना है कि भारतीय संविधान आपको अभिव्यक्ति की आजादी देता है. लेकिन विक्रम हरिजन जैसे लोग सामाजिक अशांति फैलाने के लिए इसका फायदा उठा रहे हैं. उन्हें ये नहीं पता कि संविधान आपको देश की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को खतरे में डालने वाली टिप्पणियां करने की इजाजत नहीं देता.

ये भी पढ़ें- 'जय श्री राम' के नारे पर छात्र को मंच से उतारने वाली टीचर सस्पेंड

डॉ. विक्रम ने पोस्ट में क्या लिखा था?

विक्रम हरिजन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास विभाग में प्रोफेसर हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए अपने पोस्ट में भगवान राम और कृष्ण को जेल में डालने की बात कही थी. उन्होंने इसमें लिखा,

"यदि आज प्रभु श्री राम होते तो मैं ऋषि शम्भुक का वध करने के लिए उनको आईपीसी की धारा 302 के तहत जेल भेजता. यदि आज कृष्ण होते तो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के केस में उनको भी मैं जेल में भेजता?"

FIR होने के बाद प्रोफेसर ने क्या कहा?

हालांकि, इन आरोपों में डॉ. विक्रम हरिजन ने कहा,

“मैंने संविधान के दायरे में रहकर ये बात लिखी है. भगवान राम ने शम्भुक की हत्या इसलिए की क्योंकि वो शुद्र जाति का था. वो युवाओं को शिक्षा दे रहा था. वहीं भगवान कृष्ण महिलाओं के कपड़े लेकर भाग जाते थे.”

प्रोफेसर ने आगे कहा कि अगर ये आज के समय में होता तो क्या कोई महिला इसे बर्दाश्त करती?

ये भी पढ़ें- राम मंदिर के लिए विदेशी चंदा लेने की अनुमति मिली

वीडियो: अयोध्या राम मंदिर के लिए विदेशी चंदा लेने की अनुमति मिली, केंद्र ने FCRA रजिस्ट्रेशन को मंजूरी दी