924 करोड़ की जनेश्वर मिश्रा ग्राम योजना. नाम से ही पता है कि गांवों के लिए है. किसान बाजार. जो लखनऊ, सैफई, झांसी, कन्नौज के अलावा कुछ और जिलों में खुल रहे हैं. ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, बांदा, महोबा और जालौन में स्पेशल मंडी. गाजियाबाद की नवीन मंडी में 199 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट. चक गंजरिया सिटी. ये लखनऊ शहर से बाहर है. साहीवाल गाय हैं ढेर सारी. पहले जहां था वो जगह अंसल वालों ने खरीद ली तो ये उठकर दूसरी जगह बस गई है. एक कैंसर इंस्टीट्यूट, आईटी सिटी और अमूल प्लांट. एक अमूल प्लांट कानपुर में. संभल जिले की हेड क्वार्टर बिल्डिंग का शिलान्यास. बिजनौर और चंदौली में स्टेट मेडिकल कॉलेज. इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग. शान ए अवध का पांच सौ करोड़ वाला प्रोजेक्ट. गोमती नगर एक्सटेंशन में 56 एकड़ एरिया में बनेगा ये कॉमर्शियल सेंटर. बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी बिल्डिंग. 11 कम्युनिटी हेल्थ सेंटर. चार जच्चा बच्चा अस्पताल, जिनमें सौ सौ बेड हैं. 23 जच्चा बच्चा अस्पताल 30 बेड वाले. कुल मिलाकर लगभग 80 मेडिकल लाइन के प्रोजेक्ट्स चार सौ करोड़ वाले. 252 सड़कें और पुल. जिनको पीडब्लूडी ने 6 हजार करोड़ की लागत से बनाया है. इनको पब्लिक के लिए खोला. 142 सड़कें और ब्रिज जिनमें 10 हजार करोड़ की लागत आएगी, इनका इनॉगरेशन किया. गोमतीनगर में 23 करोड़ की लागत से बना एक हॉकी स्टेडियम और जेपी इंटरनेशनल सेंटर में एक स्वीमिंग पूल. क्रिकेट स्टेडियम जो शहीदपथ एरिया में 137 एकड़ में बनेगा. हॉस्टल के साथ स्पोर्ट्स एकेडमी. कैसरबाग में 10 करोड़ की लागत से बनने वाला बस अड्डा. पांच बसें चलाईं जो लोहिया रूरल बस सर्विस के नाम से काम करेंगी.हम्फ. थक गए भई हम लिखते लिखते. कॉमिक्स में हाफने के लिए यही लिखा जाता था. ये कांड 21 नवंबर को नए वाले एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने से शुरू हुआ था. लड़ाकू जेट भी उतरे थे इस पर. हालांकि काम अभी बाकी है और रोड पब्लिक यूज के लिए खुला नहीं है. फिर लाल रंग की लखनऊ मेट्रो का ट्रायल. रातों रात हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दी. इसमें अभी बहुत काम बाकी है. लेकिन चुनाव आयोग आचार संहिता लगा दे, उससे पहले धकापेल सारी योजना पेश कर देना चाहते हैं अखिलेश भैया.
ये भी पढ़ें: यूपी में अखिलेश लाए ePOS, सरकारी राशन की काला बाजारी का काल बहुत जल्दी में दिख रहे हैं 'टीपू भइया', कहीं लिभड़ न जाएं