The Lallantop

रनवे पर ट्रैक्टर से टकराया प्लेन, बाल-बाल बची 200 यात्रियों की जान

पुणे एयरपोर्ट (Pune Airport) से एयर इंडिया (Air India) की प्लेन रनवे की तरफ़ बढ़ ही रही थी, कि अचानक लगेज ट्रैक्टर से टकरा गई.

post-main-image
लगेज ट्रैक्टर से टकरा गई एयर इंडिया की प्लेन. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)

पुणे से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ़्लाइट (AI-858) एक लगेज ट्रैक्टर से टकरा गई (Air India Flight Collided With Luggage Tractor) . इस फ़्लाइट में 200 से ज़्यादा लोग सवार थे. फ़्लाइट पुणे एयरपोर्ट (Pune Airport) पर रनवे की तरफ़ जा रही थी. इसी दौरान ये हादसा हो गया. एयरपोर्ट के अफ़सरों ने बताया कि इस घटना से फ़्लाइट का एक पंख और टायर डैमेज हो गया. बताया गया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) इस घटना की जांच कर रहा है.

घटना 16 मई की है. ये टक्कर तब हुई, जब फ़्लाइट शाम 4 बजे पुणे से उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, यात्रियों में से एक शहाब जाफ़री ने बताया कि उतरने से पहले उन्हें एक घंटे से ज़्यादा समय तक फ़्लाइट में ही बैठाया गया. जाफ़री का कहना है,

"बोर्डिंग पूरी हो चुकी थी. उड़ान शुरू ही हुई थी, कि अचानक हमें तेज़ झटका महसूस हुआ. विमान रुक गया और एक घंटे से ज़्यादा समय तक चालक दल से कोई संपर्क नहीं हुआ. लंबे इंतजार के बाद पायलन ने अंततः हमें ख़बर दी कि विमान एक सामान वाले ट्रैक्टर से टकरा गया था. इसीलिए आगे नहीं बढ़ सका. इसके बाद हमें विमान से उतरने के लिए कहा गया और हमें वापस टर्मिनल तक ले जाया गया."

जाफ़री आगे बताते हैं कि इसके बाद पूरी चेक-इन और सुरक्षा प्रक्रिया दोहराई गई. 8 बजे के क़रीब पानी और नाश्ता उपलब्ध कराया गया और रात 9.56 बजे दूसरी फ़्लाइट यात्रियों को लेकर रवाना हुआ. एक दूसरे यात्री ने बताया कि कई ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों की आवाजाही के बीच रनवे और टर्मिनल तक पैदल चलना पड़ा. इससे हमारी सुरक्षा के लिए जोखिम पैदा हो गया था. हालांकि, एयर इंडिया की तरफ़ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ये भी पढ़ें - ‘प्लेन में 1-2 मिनट का फ्यूल ही बचा...’ पुलिस अफसर यात्री ने सुनाई आपबीती

रिपोर्ट में 10 मई को हुई एक ऐसी ही घटना का भी ज़िक्र है. इसमें बताया गया कि पुणे में चुनाव प्रचार के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ले जा रहे एक चार्टर्ड विमान से इंडिगो की एक सीढ़ी से टकरा गई. इससे विमान को व्यापक क्षति हुई थी. तब बताया गया था कि ख़राब मौसम के कारण सीढ़ी फ़्लाइट के काफ़ी क़रीब आ गई थी. तब कम दृश्यता और नुकसान की आशंका के बीच विमान को रोक दिया गया था.

वीडियो: तारीख: पाकिस्तान में हुए प्लेन क्रैश की कहानी, 99 मौतों की वजह पता चली तो सबने सिर पीट लिया