The Lallantop

सोहा अली खान ने बता दिया कि वो हिंदू हैं या मुसलमान हैं!

सोहा की फोटोज. गणेश पूजा में. लोग ट्रोल करने आ गए.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
कुछ लोगों के पास कोई काम-धाम नहीं होता. बस सारा दिन खाली बैठे रहते हैं. इस फिराक में कि कोई अपनी फोटो या स्टेटस सोशल मीडिया पर शेयर करे और ये पहुंच जाएं उसका मज़ाक उड़ाने. उसको ट्रोल करने. कोई भी हो. एक्टर, डायरेक्टर, क्रिकेटर, पॉलिटिशियन या कोई आम आदमी. ट्रोल का शिकार हर कोई हो रहा है. और ट्रोल करने वाले अपनी घटिया सोच और नेटपैक का इस्तेमाल करके खुद को बहुत महान बनाने लगते हैं. सोहा अली खान. सैफ अली खान की बहन. शर्मिला टैगोर की बेटी. मुंबई में होने वाली गणेश पूजा के पंडाल में गई थीं. वहां पूजा करते हुए फोटो खिंचाई. फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. बस. धर्म के ठेकेदार टाइप के लोग चले आए सोहा को इस्लाम का मतलब समझाने. और गणेश पूजा के लिए सोहा पर थू-थू करने. troll to soha troll to soha 2 troll to soha 3 सोहा अली खान ने इन सबका जवाब दिया है. उन सारे लोगों का जो उनको मंदिर जाने की वजह से सोहा को घटिया इंसान कह रहे हैं. 1   2   3   4   5   6   7   8  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement