The Lallantop

पैसों की तंगी से जूझ रहे एक्टर को सोनू सूद ने फोन किया, कहा - 'मैं पहुंचाता हूं पंजाब'

कुछ दिन पहले इनका वीडियो वायरल हुआ था, सीरियल में बेटी बनी एक्ट्रेस ने मदद भी की थी.

Advertisement
post-main-image
सोनू सूद ने खुद राजेश करीर को कॉल करके मदद ऑफर की. (फोटो- इंस्टाग्राम sonusood__official/फेसबुक Rajesh Dharas)

राजेश करीर. एक्टर हैं. पिछले कुछ दिनों तक बड़ी मुसीबत में थे, लॉकडाउन की वजह से शूटिंग बंद है, काम नहीं मिल रहा है, इसलिए पैसों की दिक्कत आने लगी थी. फिर उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया, वीडियो डाला और लोगों से मदद मांगी. तीन-चार दिनों के अंदर ही काफी लोग उनकी मदद के लिए आगे आए. इन लोगों में एक्टर सोनू सूद भी शामिल हैं, जो इस वक्त प्रवासी मज़दूरों के लिए मसीहा बन चुके हैं.

Advertisement

सोनू सूद ने राजेश को कॉल किया और मदद ऑफर की. इस बात की जानकारी खुद राजेश ने 'दी लल्लनटॉप' को फोन पर हुई बातचीत में दी. उन्होंने बताया,

'कल (4 जून) को सोनू जी का कॉल आया. उन्होंने कहा कि वो मुझे और मेरे परिवार को घर पहुंचा देंगे. उन्होंने हमसे कहा कि हम सारी तैयारी करके रख लें, जिस दिन निकलना हो, उसके दो-तीन दिन पहले उन्हें (सोनू सूद) जानकारी दे दें. वो हमें पहुंचाने का इंतज़ाम करवा देंगे. मैं पंजाब जाना चाहता हूं. हालांकि वहां मेरी कोई प्रॉपर्टी तो नहीं है, लेकिन वाइफ के घरवाले रहते हैं. कुछ दिन उन्हीं के साथ रहने की योजना है, वहां कोई छोटा-मोटा काम करूंगा. तब तक जब तक कि मुंबई में दोबारा एक्टिंग का काम नहीं मिल जाता.'

Advertisement

राजेश मुंबई में अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने बेटे के स्कूल में लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन दे दिया है, जैसे ही वो मिलेगा, परिवार के साथ पंजाब के लुधियाना निकल जाएंगे.

'सबको थैंक्यू'

इसके अलावा राजेश ने बताया कि उन्होंने 31 मई को अपनी माली हालत का जिक्र करते हुए वीडियो डाला था. अकाउंट नंबर भी दिया था. वो कहते हैं कि चार दिनों के अंदर ही काफी लोगों ने उनकी मदद की है, इसके लिए वो शुक्रगुज़ार हैं. राजेश ने सभी को थैंक्यू कहते हुए 4 जून को एक और वीडियो डाला. इसमें लोगों से अपील की कि अब वो पैसे न भेजें, ज़रूरत के हिसाब से मदद हो गई है.

Advertisement

सीरियल में बेटी बनी एक्ट्रेस ने भी मदद की

'बेगूसराय' सीरियल में राजेश के साथ शिवांगी जोशी ने काम किया था, उनकी बेटी बनी थीं. उन्होंने भी राजेश की मदद की और अकाउंट में कुछ पैसे डाले थे. राजेश इन सभी लोगों को दिल से थैंक्यू कहते हैं.


वीडियो देखें: बॉलीवुड के सपोर्टिंग एक्टर्स लॉकडाउन में इस तरह से गुजारा कर रहे हैं?

Advertisement