इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के एक्स हैंडल को भारत में ब्लॉक (Reuters X Handle) कर दिया गया है. एक्स की ओर से कहा गया कि अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कानूनी निर्देश मिले थे. लेकिन भारत सरकार ने इससे इनकार किया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि उनकी तरफ से एक्स से ऐसा कोई कानूनी अनुरोध नहीं किया गया है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का X अकाउंट भारत में अब क्यों बैन हुआ? सरकार ने कहा- 'हमने नहीं कहा'
भारत सरकार के एक अधिकारी के अनुसार, सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान Reuters के एक्स हैंडल को ब्लॉक करने की मांग की थी. लेकिन उसके बाद से इस तरह का कोई कानूनी अनुरोध नहीं किया गया है.

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा है,
भारत सरकार की ओर से रॉयटर्स हैंडल को बंद करने की कोई आवश्यकता नहीं है. इस समस्या के समाधान के लिए हम एक्स के संपर्क में हैं.

इससे पहले सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने रॉयटर्स के एक्स हैंडल को ब्लॉक करने का अनुरोध किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत सरकार के अधिकारियों ने अकाउंट बैन करने को लेकर किसी भी हालिया कानून अनुरोध से इनकार किया है. साथ ही उन्होंने इस मामले पर एक्स से स्पष्टीकरण भी मांगा है और रॉयटर्स के अकाउंट से बैन हटाने का अनुरोध किया है.
गलतफहमी का नतीजा तो नहीं?एक सरकारी सूत्र के अनुसार, रॉयटर्स को लेकर 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक आदेश जारी किया गया था. लेकिन इसे लागू नहीं किया गया. उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है एक्स ने उस आदेश को अब लागू किया है, जो उनकी ओर से की गई एक गलती है. सरकार ने इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए एक्स से संपर्क किया है.’
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अन्य एक्स भारत में पहले की ही तरह एक्टिव हैं. जैसे, रॉयटर्स टेक न्यूज, रॉयटर्स फैक्ट चेक, रॉयटर्स एशिया और रॉयटर्स चाइना. जबकि एजेंसी का आधिकारिक एक्स हैंडल और रॉयटर्स वर्ल्ड हैंडल नहीं चल रहा है.

ये भी पढ़ें: वॉइट हाउस ने प्रेस पूल का कंट्रोल लिया, एपी, रॉयटर्स और ब्लूमबर्ग के एडिटर ने जताया विरोध
एक्स के हेल्प सेंटर पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार, इन हैंडल्स को वैध कानूनी मांग जैसे कि कोर्ट के आदेश या स्थानीय कानून के तहत ब्लॉक किया गया है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन, पाकिस्तान और तुर्किये ने मिलकर क्या साजिश की थी?