The Lallantop

ट्रंप की धमकी, जो BRICS देशों के साथ जुड़ेगा उन पर एडिशनल 10% टैरिफ

Trump on BRICS: यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने BRICS देशों को धमकी दी हो. इस साल की शुरुआत में भी ट्रंप ने भारत समेत BRICS देशों को धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर BRICS देश अमेरिकी डॉलर को बदलने की योजना के साथ आगे बढ़ते हैं तो वे व्यापार पर 100% टैरिफ लगा देंगे.

Advertisement
post-main-image
ट्रंप ने BRICS देशों की दी चेतावनी. (फोटो- पीटीआई)

BRICS देशों ने बिना नाम लिए अमेरिका की टैरिफ नीति की आलोचना की थी. इसकी भनक अब डॉनल्ड ट्रंप की लगी तो उन्होंने एक बार फिर धमकी दी है. ट्रंप ने BRICS देशों को चेतावनी दी कि अगर कोई देश BRICS की “अमेरिका विरोधी नीतियों” से जुड़ता है तो उस पर “एडिशनल 10% टैरिफ” लगाया जाएगा. ट्रंप ने साफतौर पर कहा कि किसी को भी रियायत नहीं दी जाएगी.

Advertisement

ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा,

कोई भी देश जो BRICS की अमेरिका विरोधी नीतियों से जुड़ता है, उस पर अतिरिक्त 10% टैरिफ लगाया जाएगा. इस नीति में कोई अपवाद नहीं होगा. इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद. 

Advertisement

रविवार 6 जुलाई को BRICS देशों की ओर से जारी घोषणापत्र में एकतरफा टैरिफ में वृद्धि के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की गई थी. इसे WTO और अन्य अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के ख़िलाफ बताया गया था. कहा गया था कि टैरिफ से ग्लोबल अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचने का खतरा है. गौरतलब है कि BRICS के बयान में सीधे तौर पर अमेरिका का नाम नहीं लिया गया था. बता दें कि BRICS में शामिल ब्राज़ील, भारत और सऊदी अरब अमेरिका के सहयोगी माने जाते हैं. 

यह भी पढ़ेंः भारत पर 500% टैरिफ लगाएगा अमेरिका? इस बिल में डॉनल्ड ट्रंप ने हद पार कर दी

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका सोमवार 7 जुलाई से टैरिफ डील पर देशों को लेटर भेजेगा. भारत और अमेरिका ने फरवरी में द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर बातचीत शुरू की थी. लेकिन अभी तक दोनों देशों के बीच के बीच ट्रेड डील फाइनल नहीं हो पाई है. ऐसे में BRICS के बयान के साथ जुड़ने का ख़ामियाज़ा भारत को उठाना पड़ सकता है. 

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने BRICS देशों को धमकी दी हो. इस साल की शुरुआत में भी ट्रंप ने भारत समेत BRICS देशों को धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर BRICS देश अमेरिकी डॉलर को बदलने की योजना के साथ आगे बढ़ते हैं तो वे व्यापार पर 100% टैरिफ लगा देंगे.

वीडियो: हैरी ब्रूक ने गिल पर तंज कसा, फिर ये मिला जवाब

Advertisement