18 अगस्त की सुबह प्रभास ने अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' का पोस्टर रिलीज किया. इस फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं. जिन्होंने कुछ ही समय पहले अजय देवगन और काजोल की फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' को डायरेक्ट किया था. प्रभास की ये 22वीं फिल्म होगी. जो एक्शन और ड्रामे से फुल होगी. पहले देखिए फिल्म का पोस्टर-
प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर 'आदिपुरुष' का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'सेलिब्रेटिंग द विक्ट्री ऑफ गुड ओवर एविल!!' एक्टर की ओम राउत के साथ ये पहली फिल्म होगी जिसे 3D में शूट किया जाएगा. फिल्म हिंदी के अलावा तेलगु भाषा में भी बनाई जाएगी. जिसे तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में डब किया जाएगा. फ्लोर पर ये फिल्म 2021 में आएगी. वहीं पर्दे पर 2022 में.
कैसा है पोस्टर
पोस्टर में 'आदिपुरुष' का 'ए' बना हुआ है. जिसके अंदर हनुमान और रावण के सिर जैसे दिखाई दे रहे हैं. वहीं एक शख्स है जिसके हाथ में धनुष भी दिखाई दे रहा है. अंदाजा तो यही लगाया जा रहा है प्रभास इस फिल्म में भगवान राम का रोल निभाते दिखेंगे. पोस्टर में रावण के साथ राम और हनुमान भी दिखाई दे रहे हैं.

दीपिका पादुकोण. फोटो- इंस्टाग्राम.
क्या दीपिका पादुकोण बनेंगी सीता?
कई दिनों से ये अफवाह थी कि ऋतिक रोशन को लेकर भगवान राम की जिंदगी पर फिल्म बनने वाली है. जिसमें दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं. अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में सीता का रोल दीपिका पादुकोण कर सकती हैं. बताया तो ये भी जा रहा था कि प्रभास को इस फिल्म में रावण का किरदार दिया जाने वाला है. अब देखना होगा फिल्म में रावण, लक्ष्मण, सीता और हनुमान का रोल किसे दिया जाएगा.
फिल्म के बारे में बात करते हुए प्रभास ने कहा, 'हर किरदार अपने साथ एक अलग चैलेंज लेकर आता है, मगर इस तरह के किरदार को निभाना अपने आप में एक बड़ी जिम्मेदारी है. मैं बहुत उत्साहित हूं इस एपिक कैरेक्टर को प्ले करने के लिए, खासकर उस तरह, जिस तरह ओम (डायरेक्टर) ने इसे सोचा है. मुझे विश्वास है ऑडियंस को ये फिल्म पसंद आएगी.'
वहीं प्रभास के साथ काम करने पर ओम आउत ने बोला, 'मैं आभारी हूं कि मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट पर प्रभास काम कर रहे हैं. हम इस जर्नी को पूरे पैशन के साथ पूरा करेंगे और वादा करते हैं कि ऑडियंस को इससे पहले कभी ऐसा फील नहीं हुआ होगा, जो इस फिल्म को देखकर होगा.'
प्रभास की आखिरी फिल्म 'साहो' थी. जिसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर दिखाई दी थीं.
वीडियो: