
आज सुबह ही चारु की मौत की खबर आई.
चारु 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'उतरन', 'प्रतिज्ञा' और 'त्रिदेवियां' जैसे टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया था जिसमें 'इशकज़ादे', 'नो वन किल्ड जेसिका' और 'पटियाला हाउस' जैसे नाम शामिल हैं. चारु को आखिरी बार टीवी सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में देखा गया था.

'इस प्यार को क्या नाम दूं' के एक सीन में चारु और बरुन सोबती.
चारु की मौत की खबर सुनते ही फिल्म 'इशकज़ादे' में कोस्टार रहीं परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट कर उन्हें अपनी सबसे पसंदीदा मां बताया और उनके आत्मा की शांति की कामना की. देखिए परिणीति का वो ट्वीट:
ये भी पढ़ें: