The Lallantop

पंजाब में केजरीवाल की मदद करेगा तीसरा बादल?

2017 विधानसभा चुनावों की तैयारी में AAP. कर सकती है PPP के साथ गठबंधन.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है. फिल्मी डायलॉग है. लेकिन पॉलिटिक्स में फिट बैठता है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार को पंजाब के दौरे पर हैं. केजरीवाल ने गुरदासपुर में शहीदों के परिवारों से भी मुलाकात की. लेकिन इससे बड़ी खबर ये है कि केजरीवाल प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत सिंह बादल से सियासी हाथ मिला सकते हैं. मनप्रीत को 2010 में फैमिली पार्टी शिरोमणि अकाली दल से'बौद्धिक डिफरेंसेस' की वजह से निकाल दिया गया था. मनप्रीत सिंह बादल 'पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब' के हेड हैं. मनप्रीत ने इससे पहले आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन से इंकार किया था. AAP सूत्रों के मुताबिक, मनप्रीत से बातचीत चल रही है. 2017 विधानसभा चुनावों में मनप्रीत पार्टी का चेहरा हो सकते हैं. खबर ये भी है कि AAP बीजेपी नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को शामिल करने के बारे में सोच रही है. लेकिन अभी बात बहुत आगे नहीं बढ़ी है. कौन हैं मनप्रीत? मनप्रीत सिंह की पार्टी PPP ने 2012 विधानसभा चुनावों में 5 फीसदी वोट हासिल किए थे. हालांकि 2014 लोकसभा चुनावों में मनप्रीत भटिंडा से चुनाव लड़े और हार गए थे. बीते कुछ वक्त में पंजाब के कई बड़े नेता AAP में शामिल किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन प्रकाश सिंह बादल को इंडिया का नेल्सन मंडेला बताया था. उन्ही के भतीजे हैं मनप्रीत. साल 2010 में मनप्रीत पंजाब के फाइनेंस मिनिस्टर थे. चचेरे भाई और डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल से कुछ मतभेद थे. बात बढ़ी तो निकाल दिए गए पार्टी से. पठानकोट के शहीदों के परिवारों से मिले केजरीवाल केजरीवाल ने पठानकोट अटैक में शहीद हुए जवानों के परिवारों से मुलाकात की. केजरीवाल ने गुरदासपुर में शहीदों के परिवारों से बात की. श्रद्धांजलि दी. https://twitter.com/ANI_news/status/687171484406525953 https://twitter.com/ANI_news/status/687171014988414976

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement