The Lallantop

दिल्ली: नाबालिग लड़की को मां का दोस्त पसंद नहीं था, तो दोस्त ने लड़की को गला रेतकर मार डाला!

लड़की ने कई बार आपत्ति भी की थी, इस पर ही हुई बहस!

Advertisement
post-main-image
17 साल की लड़की की गला रेत कर हत्या (सांकेतिक फोटो- आजतक)

दिल्ली (Delhi) के मुंडका इलाके (Mundka) में दिनदहाड़े एक 17 साल की लड़की की गला रेत कर हत्या (Murder) कर दी गई. घटना गुरूवार, 24 अगस्त की है. खबर है कि भीड़ ने मौके पर ही आरोपी को पकड़कर खूब पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. हैरानी की बात है कि हत्या का आरोपी नाबालिग और उसकी मां के साथ ही रहता था. जानकारी के मुताबिक, नाबालिग को उन दोनों का साथ रहना पसंद नहीं था. आरोपी का नाम हरीश बताया जा रहा है और उसकी उम्र 18 साल है.  

Advertisement
पब्लिक ने आरोपी को धर दबोचा

घटना टिकरी बॉर्डर इलाके में लेख राम पार्क के पास की है. पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला है कि बुधवार दोपहर को वारदात के वक्त लड़की घर में अकेली थी. लड़की के माता-पिता और छोटा भाई शाहजहांपुर में अपने गांव गए हुए थे और उसका बड़ा भाई स्कूल गया था. तभी लड़की और हरीश के बीच लड़ाई हुई. उसके बाद हरीश ने कथित तौर पर लड़की के गले पर वार कर दिया. वो चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली और रोड पर आकर गिर गई. तभी पब्लिक ने हरीश को धर दबोचा और जमकर पिटाई की. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लड़की को पास के सीएनसी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़की का शव पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी जब्त कर लिया है.

Advertisement
आरोपी और मां की दोस्ती 

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी हरीश नाबालिग की मां के साथ हरियाणा में बहादुरगढ़ के एक कारखाने में काम करता है. दोनों के बीच लंबे समय से दोस्ती थी जो लड़की को पसंद नहीं था. इस पर उनके बीच कई बार बहस बाजी भी होती थी. आरोपी ने बताया कि हत्या से पहले भी इस बात को लेकर उनके बीच बहसबाजी हुई थी.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

देखें वीडियो- दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ने की लापरवाही की हदें पार, अस्पताल के बाहर साड़ी का घेरा बनाकर हुई डिलवरी

Advertisement

Advertisement