The Lallantop

'सैम बहादुर' सच्चाई के कितने करीब? फील्ड मार्शल की बेटी को बस एक शिकायत

साल 2023 में सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म 'सैम बहादुर' रिलीज हुई. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था, वहीं विकी कौशल ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया. इसी फिल्म पर बात करते हुए माजा ने बताया, "हमने फिल्म को तीन बार देखा. हमें फिल्म के प्रीमियर में आमंत्रित किया गया था, जो हमारे लिए सम्मान की बात थी.”

Advertisement
post-main-image
बाई ओर फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ वहीं दाई ओर उनकी बेटी माजा दारुवाला. (क्रेडिट - लल्लनटॉप + इंडिया टुडे)

हाल में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की छोटी बेटी माजा दारूवाला लल्लनटॉप के शो ‘बैठकी’ में आईं. इस बातचीत में उन्होंने सैम मानेकशॉ से जुड़े कई किस्सों को साझा किया. साथ ही उनकी बायोपिक पर भी बात की. माजा ने फिल्म को तथ्यात्मक रूप से तो सटीक बताया, लेकिन परिवार के साथ उनके संबंधों को पूरी तरह से दिखाने को लेकर कमी महसूस की.

Advertisement

साल 2023 में सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म 'सैम बहादुर' रिलीज हुई. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था, वहीं विकी कौशल ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया. इसी फिल्म पर बात करते हुए माजा ने बताया, "हमने फिल्म को तीन बार देखा. हमें फिल्म के प्रीमियर में आमंत्रित किया गया था, जो हमारे लिए सम्मान की बात थी.”

फिल्म की सटीकता पर बात करते हुए माजा ने बताया, "फिल्म पूरी तरह से सच्चाई के करीब है. सभी तारीखें, उनकी यूनिफॉर्म, रेजीमेंट और पद चिह्न एकदम सही दिखाए गए. विक्की कौशल ने जिस तरह से उनके हावभाव और व्यक्तित्व को निभाया, यह साफ झलकता है कि उन्होंने सैम पर खूब मेहनत की थी.”

Advertisement

साथ ही डायरेक्टर मेघना पर बात करते हुए कहा, “वो अच्छी डायरेक्टर हैं. उनके पिछले काम जैसे 'राजी' को देखकर समझ आता है कि उन्होंने फिल्म के लिए बहुत रिसर्च की थी. हमें उनसे कोई शिकायत नहीं."

हालांकि माजा ने फिल्म में परिवार की भूमिका पर असहमति जताते हुए कहा, “सैम के करीबी और सहकर्मियों ने पाया कि उनके फैमिली के रोल को उस तरीके से नहीं दिखाया गया, लेकिन ढाई घंटे की फिल्म में इतना कुछ दिखाना संभव नहीं. फिल्म मुख्य रूप से बांग्लादेश, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से उनके रिश्ते और मेनन एपिसोड के ऊपर फोकस थी.”

उन्होंने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला हमारे दोस्त हैं. हमें भरोसा था कि वो सैम के किरदार को ग्लैमराइज या बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं करेंगे. उनकी टीम ने दो-तीन बार हमसे स्क्रिप्ट भी साझा की और हमने उन्हें सुझाव दिए. उन्होंने अपनी मां के किरदार पर अफसोस जताते हुए कहा, “हमारे हिसाब से उनके फैमिली के साथ रिश्ते थे, खासकर मेरी मां की भूमिका को फिल्म में ज्यादा नहीं दिखाया गया. मेरी मां एक बहुत मजबूत महिला थीं. उन्होंने पापा को हमेशा ‘ग्राउंडेड’ रखा. जब कोई इतना मशहूर हो जाता है, तो उसका ईगो काफी बढ़ जाता है. ऐसे में सच और झूठ में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन मेरी मां, मेरी बहन और मैंने, हम सभी ने उन्हें वास्तविकता से जोड़े रखा.”

Advertisement

हालांकि बातचीत के आखिर में माजा ने कहा कि अगर सैम मानेकशॉ पर कोई दूसरी फिल्म बने तो शायद उनके व्यक्तित्व के अन्य पहलुओं को भी दिखाया जा सकेगा.

वीडियो: धुआं ही धुआं...Dhurandhar के टीजर पर लोगों ने क्यों लगाए गंभीर आरोप

Advertisement