गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर मधुमक्खियों के एक झुंड ने इंडिगो के विमान को उड़ान भरने से रोक दिया. इस विमान को जयपुर जाना था. तभी उड़ान भरने से ठीक पहले मधुमक्खियों का झुंड विमान के लगेज डोर पर अचानक आकर बैठ गया. इस पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पहले धुएं और फिर पानी की मदद से मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश की. तमाम प्रयासों के बाद आखिर में मधुमक्खियों ने फ्लाइट का पीछा छोड़ा. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जब Indigo की फ्लाइट पर मधुमक्खियों ने 'कब्जा' कर लिया, छुड़ाने में एयरपोर्ट स्टाफ के पसीने छूटे
इंडिगो की फ्लाइट A320 एयरबस को मंगलवार 8 जून की सुबह 4.20 बजे उड़ान भरनी थी. जयपुर जाने वाले सभी यात्री फ्लाइट में बैठ चुके थे और उनका सामान भी चढ़ा दिया गया था. लेकिन तभी हजारों मधुमक्खियों का झुंड फ्लाइट के लगेज डोर पर आ बैठा. जिस पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पहले धुंए के सहारे मधुमक्खियों को उड़ाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.

इंडिया टुडे से जुड़े संजय सिंह राठौर की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट A320 एयरबस को मंगलवार 8 जून की सुबह 4.20 बजे उड़ान भरनी थी. जयपुर जाने वाले सभी यात्री फ्लाइट में बैठ चुके थे और उनका सामान भी चढ़ा दिया गया था. लेकिन तभी हजारों मधुमक्खियों का झुंड फ्लाइट के लगेज डोर पर आ बैठा. जिस पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पहले धुंए के सहारे मधुमक्खियों को उड़ाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. उसने पानी की बौछार मारी लेकिन शुरुआत में पानी ने और मधुमक्खियों को आकर्षित कर लिया. इससे वहां एयरपोर्ट स्टाफ में हलचल मच गई. हालांकि घंटे भर की मशक्कत के बाद मधुमक्खियों ने फ्लाइट का पीछा छोड़ा. और एक घंटे की देरी के बाद सुबह 5.26 पर विमान ने दोबारा उड़ान भरी. इस दौरान फ्लाइट के भीतर बैठे किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया. देखिए वो वीडियो.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि सूरत एयरपोर्ट पर ऐसा पहली बार हुआ. इस घटना से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. लेकिन भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के प्रयास किए जाएंगे.
वहीं NDTV में छपी खबर के मुताबिक, इंडिगो के स्पोक्सपर्सन ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया, “मधुमक्खियों के कारण फ्लाइट 6E-784 की उड़ान में देरी हुई. हालांकि ये घटना हमारे नियंत्रण में नहीं थी. इसलिए तय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट को रवाना किया गया.”
इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, बीते साल जुलाई में मुंबई से इसी तरह की घटना सामने आई थी. जब मुंबई से बरेली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 5316 पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था. हालांकि उस केस में तीन घंटे की देरी के बाद फ्लाइट को रवाना किया गया था.
वीडियो: बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या का मास्टरमाइंड अरेस्ट, ऐसे रची थी हत्या की साजिश