The Lallantop

अब तक कुल 17 एक्ट्रेसेज़ ने दर्ज कराई शिकायत, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का चिट्ठा तो बढ़ता ही जा रहा

पिछले हफ़्ते आई हेमा कमेटी रिपोर्ट ने मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री में भूचाल ला दिया है. अब तक कुल 17 केस दर्ज किए जा चुके हैं. मीडिया इसे मलयालम इंडस्ट्री का #MeToo आंदोलन बता रही है.

Advertisement
post-main-image
महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसी संबंध में विरोध प्रदर्शन किया है. (फ़ोटो - PTI)

मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐक्ट्रेसेज़ पर हुए यौन उत्पीड़न और यौन अपराध के संबंध में कुल 17 केस दर्ज किए जा चुके हैं. इसके चलते मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) को भंग कर दिया गया है. कई फ़िल्मी 'सितारों' और निर्माताओं से पूछताछ की जा सकती है. मीडिया इसे मलयालम इंडस्ट्री का #MeToo आंदोलन बता रही है.

Advertisement

ताज़ा शिकायत ऐक्ट्रेस सोनिया मल्हार ने दर्ज कराई है. केरल सरकार ने जिस विशेष जांच दल का गठन किया है, उसके सामने उन्होंने आरोप लगाया है कि 2013 में एक एक्टर ने फ़िल्म सेट पर उनका यौन उत्पीड़न किया. हालांकि, उन्होंने मीडिया से आग्रह किया है कि एक्टर जयसूर्या पर उनके आरोपों को न जोड़ा जाए.

मलयालम इंडस्ट्री का #MeToo आंदोलन

पिछले हफ़्ते 235 पन्नों की एक रिपोर्ट आई है, जो मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री के सच को सामने लाने का दावा कर रही है. पहले पन्ने में ही चेताया गया है कि हर चीज़ पर भरोसा नहीं करना चाहिए. तर्क दिया है कि आसमान रहस्यों से भरा है, तारे चमकते हुए नज़र आते हैं और चांद खूबसूरत दिखाई देता है. लेकिन विज्ञान की मानें तो ऐसा कुछ भी नहीं है. रिपोर्ट बताती है कि कैसे मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री में सुनियोजित तरीक़े से महिलाओं का शोषण किया जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - मलयालम सिनेमा की 5 साल से 'दबी' फाइल खुली, एक्ट्रेसेज के साथ कैमरे के पीछे क्या होता है?

इसी कड़ी में एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने इससे पहले एक्टर्स एम मुकेश, जयसूर्या, मनियानपिला राजू और इदावेला बाबू पर शूटिंग के दौरान उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. अब उनका कहना है कि सामने आने के बाद उन्हें धमकी दी जा रही है. बीती शाम, 27 अगस्त को उन्होंने सोशल मीडिया पर मिली धमकी का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया. मामले की जांच कर रही SIT जल्द ही उनका बयान दर्ज करेगी.

NDTV से बातचीत में मुनीर ने अपना अनुभव साझा किया:

Advertisement

एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान. मैं वॉशरुम गई थी और जब मैं बाहर आई, तो जयसूर्या ने मुझे पीछे से पकड़ लिया. मेरी सहमति के बिना मुझे चूम लिया. मैं बिल्कुल सन्न हो गई और वहां से फ़ौरन भागी.

कथित तौर पर जयसूर्या ने उन्हें ऑफ़र दिया कि अगर वो उनके साथ रहेंगी, तो और काम मिलेगा.

जयसूर्या के अलावा एक्ट्रेस ने ये भी आरोप लगाया कि AMMA के पूर्व-सचिव इदावेला बाबू ने उन्हें असोसिएशन की सदस्यता दिलाने के बहाने अपने फ्लैट पर बुलाया और उनका यौन उत्पीड़न किया. AMMA, मलयालम सिनेमा में काम करने वाले एक्टर और एक्ट्रेसेज़ का एक संगठन है, जिसकी स्थापना 1994 में हुई थी. एक तरह का 'सर्वशक्तिमान' ग्रुप, जो निर्देशकों से लेकर टॉप एक्टर्स पर असर रखता है.

ये भी पढ़ें - 'उन्होंने मुझे बेटी कहा फिर...'- मलयालम एक्ट्रेस ने लगाए रेप के आरोप

केवल एक्टर्स नहीं, मीनू मुनीर ने सत्तारूढ़ पार्टी मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (CPM) के विधायक (और अभिनेता) मुकेश पर आरोप लगाया कि उनके इशारों को मना करने की वजह से उन्होंने सदस्यता देने से इनकार कर दिया.

मुकेश ने इन आरोपों का जवाब दिया है. गहन जांच का स्वागत किया है. दावा किया कि मुनीर ने उनसे पैसे मांगे थे और उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी. कहा, "ये ग्रुप लगातार मुझे पैसे के लिए ब्लैकमेल कर रहा था. अब मौक़ा पा कर मेरे ख़िलाफ़ हो गया है."

हालांकि, इस बीच मुकेश को फ़िल्म पॉलिसी के सरकारी पैनल से हटा दिया गया है.

शिकायतें तो कुल 17 हैं. मगर उल्लेख उन्हीं का किया जा सकता है, जो सर्वाइवर्स ख़ुद सामने आए हैं. जैसे बंगाली फ़िल्म ऐक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा. उन्होंने फ़िल्म निर्देशक रंजीत पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साथ ही इस सिस्टम को कॉल आउट किया है, जो बेरोज़गारी और जनसंख्या की तर्ज़ पर दमन का पर्याय बन गया है.

महिला अभिनेताओं को 'न' कहना सीखना पड़ेगा. वो काम को लेकर असुरक्षित हैं. उन्हें लगता है कि अगर मैं न कहूंगी, तो कोई और हां कह देगा. सिस्टम ही ऐसा है कि आपको या तो मानना होगा या जाने देना होगा... हर कोई इसके बारे में जानता है. यह कोई नई बात नहीं है. इस इंडस्ट्री में ये बड़े पैमाने पर है. समस्या ये है कि इसे सामान्य बना दिया गया है.

27 अगस्त को AMMA ने नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए ख़ुद को भंग कर लिया. जाने-माने अभिनेता मोहनलाल ने चेयरपर्सन के पद से इस्तीफ़ा दे दिया. मलयालम फ़िल्म उद्योग के बड़े-बड़े चेहरों के ख़िलाफ़ जो आरोपों की बाढ़ आई है, इसने राज्य और अन्य उद्योगों में हलचल पैदा कर दी है.

वीडियो: साजिद खान पर हैरसमेंट के आरोप लगाने वाली अहाना ने बॉलीवुड के बारे में क्या कहा?

Advertisement