मलयालम सिनेमा की 5 साल से 'दबी' फाइल खुली, एक्ट्रेसेज के साथ कैमरे के पीछे क्या होता है? पता लगा
Malayalam film industry में कथित Harassment को लेकर 235 पन्नों की एक रिपोर्ट आई है. ये सच को सामने लाने का दावा कर रही है. रिपोर्ट में कई ऐसी बातें हैं जिनसे वहां हो रहे शोषण और भेदभाव के बारे में पता चलता है. जिन एक्ट्रेस को आप कैमरे के सामने चहकते हुए देखते हो, पीछे उन पर क्या बीतती है, सब पता लग गया.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: दी सिनेमा शो: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' में सरकटा बने एक्टर का खली से क्या कनेक्शन है?