The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • malayalam actress on rape alle...

'उन्होंने मुझे बेटी कहा फिर...'- मलयालम एक्ट्रेस ने लगाए रेप के आरोप, दिग्गज एक्टर ने दिया इस्तीफा

एक्ट्रेस ने दावा किया कि वो पहली बार सिद्दीकी से ऑनलाइन मिली थी. सिद्दीकी ने कथित तौर पर महिला को फिल्म में एक रोल देने का वादा किया.

Advertisement
malayalam actress on rape allegation against siddique justice hema committee report
एक्टर सिद्दीकी पर रेप के आरोप (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
ज्योति जोशी
26 अगस्त 2024 (Published: 02:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के मुद्दों पर जस्टिस के. हेमा समिति की रिपोर्ट को लेकर चर्चा जारी है (Justice Hema Committee Report). इस बीच 25 अगस्त को दिग्गज मलयालम एक्टर सिद्दीकी को एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स AMMA के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया. सिद्दीकी पर एक मलयालम एक्ट्रेस ने 2019 में रेप के आरोप लगाए थे (Malayalam Actor Rape Case).

आरोप हैं कि साल 2016 में सिद्दीकी ने एक्ट्रेस को फिल्म में रोल देने के बहाने होटल में बुलाकर रेप किया. हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा के बीच एक्ट्रेस ने अपने आरोप फिर से दोहराए हैं. फिर इसके बाद सिद्दीकी का इस्तीफा आ गया. 28 साल की एक्ट्रेस ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 

मैं बार-बार ये समझाकर थक गई हूं कि मेरे साथ क्या हुआ. मैं शारीरिक और मानसिक रूप से थक गई हूं.

एक्ट्रेस ने कहा किया कि वो पहली बार सिद्दीकी से ऑनलाइन मिली थीं. बोलीं,

जब पहली बार उनसे संपर्क हुआ तो उन्होंने मुझे बेटी कहा था.

सिद्दीकी ने कथित तौर पर एक्ट्रेस को फिल्म में एक रोल देने का वादा किया. एक्ट्रेस के मुताबिक, वो दोनों 2016 में तिरुवनंतपुरम के एक होटल में मिले जहां सिद्दीकी उनके साथ रेप किया और उनके सामने हस्तमैथुन भी किया.

कथित घटना के तीन साल बाद तक एक्ट्रेस ने इस मामले को सार्वजनिक नहीं किया. फिर 2017 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक महिला अभिनेता के साथ कथित अपहरण और बलात्कार केस के बाद एक्ट्रेस ने फेसबुक पर घटना शेयर की. एक्ट्रेस का कहना है कि फेसबुक पोस्ट की वजह से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में साइडलाइन कर दिया गया और ऑनलाइन नफरत भरी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा.

एक्ट्रेस का मानना ​​है कि सिद्दीकी को लंबे समय तक फिल्म सेट से दूर रखा जाना चाहिए. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगी तो उन्होंने कहा,

मैं अपना टाइम लूंगी और इसके बारे में सोचूंगी. मैं फिलहाल शिकायत दर्ज कराने के बारे में नहीं सोच रही हूं.

ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर: पूर्व प्रिंसिपल के घर CBI की रेड, वित्तीय गड़बड़ी केस में 15 ठिकानों पर सर्च जारी

इस्तीफे को लेकर सिद्दीकी ने द हिंदू को बताया,

मैंने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि जब मैं इस तरह के आरोप का सामना कर रहा हूं तो उस पद पर बने रहना अनुचित है. किसी ने मुझसे इस्तीफे की मांग नहीं की. सच्चाई सामने आने दीजिए.

सिद्दीकी ने कहा कि वो कानूनी सलाह मिलने के बाद आरोपों पर विस्तार से जवाब देंगे. सिद्दीकी के अलावा 25 अगस्त को ही केरल राज्य चलचित्र अकादमी (KSCA) के अध्यक्ष रंजीत ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन पर एक बंगाली एक्ट्रेस ने अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया था.

वीडियो: कोलकाता रेप केस की सुनवाई के दौरान हंस पड़े कपिल सिब्बल, भड़के SG तुषार मेहता क्या बोले?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement