The Lallantop

पापड़ के बीच 15 लाख लेकर बैंकॉक जा रहा था, साथ में मसाला भी रखा, धरा गया!

CISF ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ लिया.

Advertisement
post-main-image
दिल्ली एयरपोर्ट पर पापड़ के पैकेट में पकड़े गए अमेरिकी डॉलर. (इंडिया टुडे)

आपके पास एक पैकेट पापड़ हो तो आप क्या-क्या कर सकते हैं? मसाला पापड़ बना सकते हैं. पापड़ रोल बना सकते हैं. दही पापड़ की सब्जी बना सकते हैं. पापड़ तल कर खा सकते हैं. भून कर खा सकते हैं. एक पूरा पैकेट है तो बहुत दिन तक खा सकते हैं. शौकीन हैं तो एक पैकेट एक दिन में निबटा सकते हैं. बहुत यूज है. लेकिन एक चीज़ जिसको पापड़ का आविष्कार करने वाले ने भी नहीं सोचा था वो अब पता चला गया है. ऋषिकेश भइया ने बताया है.

Advertisement

दिल्ली का एयरपोर्ट था. विस्तारा की फ्लाइट थी. बैंकॉक जाना था. पापड़ खाना था. लेकिन बीच में मिल गई CISF. एक बंदे पर शक हुआ, तो उसका बैग खुलवा गया. उसमें थे हल्दी, धनिया, मिर्च, मसाला, गरम मसाले के पैकेट. आप ये भी सोच सकते हैं कि बैंकॉक सब्जी बनाने कौन जाता है? 

बैग में साथ में थे पापड़ के पैकेट. लेकिन पापड़ के पैकेट में सिर्फ पापड़ नहीं थे. उसमें थे डॉलर. वो वाला नहीं जिसका सलमान खान ऐड करने आते हैं. असली वाले डॉलर. बैग था ऋषिकेश भइया का. वहीं धर लिए गए.

Advertisement

पापड़ का पैकेट था. पैकेट में पापड़ के ऊपर पापड़ चिपके थे. लेकिन पैकेट जब खोला गया तो पापड़ों के बीच में डॉलर भी चिपके थे. फिर एक-एक करके सारे पैकेट खोले गए. मसालों के भी पैकेट खोले गए. और डॉलर निकलते गए. कुल 19 हजार 900 डॉलर. यानी करीब 15 लाख 50 हजार रुपये. इसको आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि इनको '15 लाख' मिले और सीधे बैंकॉक चल दिए.

सारे डॉलर अमेरिका वाले थे. CISF ने पकड़ कर पूछा कि इतना पैसा लाए कहां से तो ऋषिकेश बता नहीं पाए. तो उनको भेज दिया गया. बैंकॉक नहीं कस्टम डिपार्टमेंट के पास.

खैर, आपको ये भी बता देते हैं कि देश से बाहर जाने पर कितना पैसा अपने साथ ले जा सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक विदेश जाने पर कोई भी भारतीय अपने साथ एक बार में 25 हजार रुपये कैश ले जा सकते हैं.

Advertisement

वीडियो: गर्लफ्रेंड से मिलने मालदीव गया, पत्नी से छिपाने को फाड़े पासपोर्ट के पेज, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

Advertisement